1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आम लोगों का रेल बजटः प्रधानमंत्री

२५ फ़रवरी २०११

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल बजट को आम आदमी का रेल बजट कहा है और इसके लिए ममता बनर्जी की जम कर तारीफ की है. पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को निराश करने वाला रेल बजट कहा.

https://p.dw.com/p/10PT6
तस्वीर: AP

संसद में रेल मंत्री ममता बनर्जी के बजट भाषण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "यह आम आदमी का रेल बजट है जिसमें यात्री किराए और मालभाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. इससे महंगाई बढ़ाने वाली कीमतों को कमजोर करने में मदद मिलेगी." प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रेल बजट में ममता बनर्जी ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि बुनियादी ढांचे के जरूरी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित किया जा सके जो अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बेहद अहम है. प्रधानमंत्री ने कहा, "रेल मंत्री ने शानदार काम किया है."

Indien Ministerpräsident Nitish Kumar von Bihar
रेल बजट से निराश नीतीशतस्वीर: UNI

बिहार के लिए निराशा

दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट को बिहार के लिए निराशाजनक करार दिया है. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि रेलवे को इस बार 3500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इस पर नीतीश ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर भी उंगली उठाई कि मुनाफे में दौड़ने का दावा करने वाली रेल अचानक लालू जी के पद से हटते ही घाटे में क्यों चली गई.

संसद में रेल मंत्री के भाषण के दौरान सांसदों ने जम कर हंगामा किया और उन पर बंगाल का बजट बनाने के आरोप लगाए गए. बीजेपी ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इसमें सारे देश को छोड़ कर सिर्फ बंगाल के लिए सौगातें दी गई हैं. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "रेल बजट के जरिए रॉयटर्स बिल्डिंग तक छुपी हुई रेल लाइन बिछाने की कोशिश की गई है." वहीं लोकसभा में बीजेपी के उप नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा है कि बंगाल में चुनाव है इसलिए रेल बजट में केवल वादे किए गए हैं. बीजेपी ने रेल मंत्री से पूछा है कि वह यह बताएं कि इन वादों को पूरा करने के लिए घाटे में चल रही रेल पैसा कहां से लाएगी.

ममता संतुष्ट

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने अपने रेल बजट को लोगों का बजट कहा है और इन आरोपों से इनकार किया है कि यह लोकलुभावन या बंगाल का बजट है. रेल मंत्री का कहना है कि उन्होंने बजट बनाते वक्त देश का ध्यान रखा है और हर हिस्से के लिए परियोजना तैयार की है. बंगाल में सत्ताधारी पार्टी सीपीएम ने रेल मंत्री पर रेलवे को दिवालिया करने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा, " उनकी (सीपीएम की) सरकार ने बंगाल को दिवालिया कर दिया है और राज्य सरकार पर दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्हें अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए."

Vorsitzende des Trinamool Congress Mamta Banerjee
ममता पर चुनावी बजट बनाने का आरोपतस्वीर: UNI

लोकलुभावन बजट बनाने के आरोपों का जवाब में ममता ने कहा, "ये लोग अवसरवादी है. अगर ये लोगों के हित में है तो इसे लोकलुभावन रहने दीजिए." ममता का कहना है कि जब उन्हें (सीपीएम के नेताओं) को अहसास हो जाता है कि वे लड़ नहीं सकते तो वो दूसरों पर आरोप लगाने लगते हैं. ममता ने यह भी कहा कि कल तक यही लोग कह रहे थे कि रेलवे डिविडेंड भी नहीं दे पाएगी.

उद्योग न खुश न नाराज

रेल बजट पर उद्योग जगत ने मिली जुली प्रतिक्रिया जताई है. उद्योग संगठन फिक्की ने निजी सार्वजनिक भागीदारी यानी पीपीपी परियोजनाओं के एलान पर खुशी जताई है. दूसरी तरफ एसोचैम ने कहा है कि सरकार को रेलवे में सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. एसोचैम ने यह भी जानना चाहा है कि विस्तार परियोजनाओं के लिए रेलवे संसाधन कहां से जुटाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें