ममता की चुनावी रेल का नहीं बढ़ेगा किराया
२५ फ़रवरी २०११बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच ममता बैनर्जी ने यूपीए सरकार में दूसरी बार रेलवे का बजट पेश किया है. इस बार भी यात्री किराए में कोई इजाफा नहीं किया गया है. यहां तक कि एसी क्लास की सीट बुकिंग में 10 रूपये और सामान्य श्रेणी में पांच रुपये की कटौती का एलान किया गया है. ममता बनर्जी ने कुल 56 नई रेलगाड़ियां चलाने का एलान किया है. इनमें 9 नई दुरंतो एक्सप्रेस भी शामिल हैं. इसके साथ ही 33 रूटों का विस्तार करने का भी एलान किया गया है. ममता बैनर्जी ने उच्च वर्ग के यात्रियो के लिए एक नई सुपर एसी श्रेणी की शुरूआत करने की भी बात कही है. इसके साथ ही अब बड़े स्टेशनों पर कुलियों के साथ ही ट्रॉली का भी इंतजाम किया जा रहा है. एयरपोर्ट की तरह ही यात्रियों को सामान ढोने के लिए टॉली मिलेगी.
सुरक्षा
ममता बनर्जी ने रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. इसके तहत अगले साल तक देश के सभी मानवरहित रेल फाटकों पर कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे और देश में कोई भी मानवरहित रेल फाटक नहीं रहेगा. ट्रेनों में एंटी कोलिजन डिवाइस और सिग्नल सिस्टम को दुरूस्त करने के काम में भी तेजी लाने का एलान किया गया है. रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए 16 हजार भूतपूर्व सैनिकों को रेलवे इसी साल मार्च में रेलवे पुलिस बल में शामिल करने जा रही है.
बंगाल का बजट
चुनावी साल में ममता बनर्जी ने अपने राज्य और राजनीति का भी खास ख्याल रखा है और बंगाल में तीन रेल फैक्ट्रियां लगाने का एलान किया है. इसके साथ ही कोलकाता मेट्रो रेल के भारी विस्तार की भी योजना है. दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर और हैदराबाद के उपनगरों के लिए रेल तंत्र को मजबूत करने की बात कही गई है. कोलकाता में 50 नई उपनरगरीय रेल सेवा शुरू की जाएगी. मुंबई में 47 नई लोकल सेवा शुरू होगी जबकि चेन्नई में 9 ऐसी सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव है.
रियायत
ममता बनर्जी ने कई रियायतों का एलान किया है. विकलांगों के लिए पहले राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में रियायत नहीं मिलती थी पर अब उन्हें ये सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही 58 साल की महिलाएं और 62 साल के पुरुष भी रेलवे के लिए अब वरिष्ठ नागरिक हैं और उन्हें यात्रा में रियायत मिलेगी. रियात की दर भी 30 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी गई है. ममता बनर्जी ने मीडियाकर्मियों पर भी मेहरबानी लुटाई है. पीआईबी कार्डधारक मीडियाकर्मियों को अब रेलयात्रा में 50 फीसदी की छूट मिलेगी इसके साथ ही साल में दो बार वो परिवार के साथ रियायती यात्रा का लाभ ले सकेंगे.
रेल कर्मचारियों के लिए
रेल कर्मचारियों को पहले आश्रित मां के लिए ही मेडिकल सुविधा मिलती थी अब इसमें पिता को भी शामिल कर दिया गया है. इसके साथ ही ग्रुप डी कर्मचारियों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा का विस्तार किया गया है. रेलवे में नियुक्तियों के काम में भी तेजी लाने का एलान ममता बनर्जी ने किया है. उनके मुताबिक 10 साल से नियुक्तियों का काम रुका पड़ा है जिसके कारण 1.7 लाख पद खाली पड़े हैं. रेल मंत्री ने एलान किया है कि इन सभी पदों पर नियुक्ति इस साल तक कर ली जाएगी.
महापुरुषों के नाम पर ट्रेनें चलाने की योजना के विस्तार के बारे में भी ममता बनर्जी ने कहा. मदर टेरेसा के नाम पर मदर एक्सप्रेस तो चल ही रही है रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर संस्कृति एक्सप्रेस, अरविंद घोष के नाम पर अरविंदो एक्सप्रेस, और विवेकानंद के नाम पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके साथ ही सभी आईआईटी को जोड़ने वाली टेक्नोलॉजी एक्सप्रेस
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम