पश्चिमी यूरोप में तूफान का कहर
२५ दिसम्बर २०१३सोमवार रात से जारी तूफान के कारण ब्रिटेन और फ्रांस में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटेन में पांच और फ्रांस में एक शख्स की मौत हुई. फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नीस को तूफान के कारण बंद कर दिया गया है. खराब विजिबिलटी के कारण नीस एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ बंद हैं. फ्रांस में करीब दो लाख घरों में बिजली नहीं है. फ्रांस के उत्तर पश्चिम क्षेत्र ब्रिटनी में सबसे ज्यादा कहर बरपा है.
आंधी के साथ आई तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने स्पेन और पुर्तगाल में भी अपना असर दिखाया है. स्पेन और पुर्तगाल में तूफान के कारण पेड़ जमीन से उखड़ गए. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कई लोग जख्मी हुए हैं. स्पेन के मुक्सिया इलाके में चर्च पर बिजली गिरने के बाद उसमें आग लग गई.
इटली में भी तूफान की चेतावनी जारी की गई है. वेनिस में ज्वार भाटा के बाद बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड में बर्फबारी और बारिश के बाद वाहन चालकों को संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.
हजारों ब्रिटेनवासियों के लिए क्रिसमस की सुबह मुश्किलों के साथ हुई. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया और बिजली की भी सप्लाई कट गई. ब्रिटेन के कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की चेतावनी अभी भी बरकरार है. ब्रिटेन की आपात सेवा के मुताबिक देश के दक्षिणी हिस्से में तेज हवाओं के कारण बिजली की सप्लाई पर असर पड़ा है और एक लाख घरों में बिजली नहीं है. ब्रिटेन में हवाई, सड़क और रेल परिवहन पर खासा असर पड़ा है.
वहीं रूस में असामान्य रूप से कम सर्दियां पड़ रही हैं. मॉस्को में इस साल का दिसंबर महीना इस सदी का अब तक का सबसे गर्म महीना है.
एए/ओएसजे (एएफपी/डीपीए)