1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप पर मौसम की मार

२४ दिसम्बर २०१३

क्रिसमस से ठीक पहले यूरोप में तूफान और भारी बारिश ने तबाही मचाई. ब्रिटेन और फ्रांस में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. क्रिसमस की छुट्टी पर घर जाने वाले सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे.

https://p.dw.com/p/1AgEG
तस्वीर: PHILIPPE HUGUEN/AFP/Getty Images

यूरोप में खराब मौसम के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में एक महिला नदी में बह गई. नॉर्थवेस्ट इंग्लैंड के पुलिस अधिकारी क्रिस राइट के मुताबिक हालात खतरनाक बने हुए हैं, "नदी बहुत तेज रफ्तार से बह रही है और उसमें बहुत ज्यादा पानी भी है. कहा जा सकता है कि मौसम की वजह से यह समस्या हो रही है."

पश्चिमोत्तर ब्रिटेन में 3,000 घरों की बिजली कट गई है और 5,000 घरों के टेलीफोन कनेक्शन भी बंद हो गए हैं.

फ्रांस में भी हालत बुरी है. सोमवार शाम फ्रांस के तट पर एक रूसी नागरिक की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक रूसी नागरिक खराब मालवाहक विमान से नीचे गिरा और तूफानी लहरों में बह गया. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी. समुद्र की लहरें भी सात मीटर तक उठ रहीं थीं.

फ्रांस में समुद्री सफर पर निकले कई लोग तूफान की चपेट में आकर घायल हुए हैं. पश्चिमोत्तर और उत्तरी फ्रांस में 90,000 घरों की बिजली गुल हो गई है. ब्रिटनी और नॉरमंडी इलाके में रेल और हवाई यातायात भी बाधित हुआ है. फ्रांस भर में फैले मौसम विभाग के 23 कार्यालयों को अलर्ट पर रखा गया है.

यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से अब तक 30 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. ब्रिटेन में कई रूटों की रेल सेवा बंद भी कर दी गई है. ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच इंग्लिश चैनल पर चलने वाली फेरियां भी तूफान के चलते रद्द कर दी गईं हैं.

जर्मनी में भी सोमवार रात से तेज हवाएं चल रही हैं. मंगलवार को जर्मनी के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. क्रिसमस से ठीक पहले खराब हुए मौसम की मार ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड पर भी पड़ रही है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी