1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई धमाकों में संघ का नाम नहीं लियाः दिग्विजय सिंह

१७ जुलाई २०११

बड़बोलेपन के लिए मशहूर होते जा रहे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अब इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने मुंबई धमाकों के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हाथ होने की बात कही थी.

https://p.dw.com/p/11woM
तस्वीर: UNI

इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुंबई धमाकों के बाद मैंने कहा था कि किसी भी गुट के इसमें शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन मैंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम नहीं लिया था. मेरा गलत बयान छापा गया है." कांग्रेस महासचिव के कथित बयान ने राजनीतिक हलकों में बवाल मचा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को, "घृणित और आपत्तिजनक" करार दिया है.

बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बीजेपी दिग्विजय सिंह के घृणित बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी इस मुद्दे पर माफी मांगे. दिग्विदजय सिंह आतंकवाद और लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. वह मुंबई पर हुए आतंकी हमले का जांच कर रहे सुरक्षा एजेंसियों की जांच को ऐसे बयान दे कर भटका रहे हैं."

NO FLASH Indien Mumbai Explosionen Sicherheit Juli 2011
19 की मौततस्वीर: dapd

शाहनवाज हुसैन के बयानों पर जब दिग्विजय सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "शाहनवाज मुखौटा पहनते हैं. वह केवल उन बयानों को पढ़ते हैं जो आरएसएस उन्हें लिख कर देता है." दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकरार मुंबई धमाकों की जांच के बारे में गंभीर है और महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते को जांच पूरी करने के लिए समय दिया जाना चाहिए."

पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हरेक आतंकवादी हमले को नहीं रोका जा सकता. जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं इस बयान की निंदा करता हूं जिसे उस शख्स ने दिया है जिसने अपनी दादी और पिता को आतंकवाद के हाथों गंवाया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी