मुंबई धमाकों में संघ का नाम नहीं लियाः दिग्विजय सिंह
१७ जुलाई २०११इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, "मुंबई धमाकों के बाद मैंने कहा था कि किसी भी गुट के इसमें शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन मैंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम नहीं लिया था. मेरा गलत बयान छापा गया है." कांग्रेस महासचिव के कथित बयान ने राजनीतिक हलकों में बवाल मचा दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को, "घृणित और आपत्तिजनक" करार दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "बीजेपी दिग्विजय सिंह के घृणित बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी इस मुद्दे पर माफी मांगे. दिग्विदजय सिंह आतंकवाद और लाशों पर राजनीति कर रहे हैं. वह मुंबई पर हुए आतंकी हमले का जांच कर रहे सुरक्षा एजेंसियों की जांच को ऐसे बयान दे कर भटका रहे हैं."
शाहनवाज हुसैन के बयानों पर जब दिग्विजय सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "शाहनवाज मुखौटा पहनते हैं. वह केवल उन बयानों को पढ़ते हैं जो आरएसएस उन्हें लिख कर देता है." दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकरार मुंबई धमाकों की जांच के बारे में गंभीर है और महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते को जांच पूरी करने के लिए समय दिया जाना चाहिए."
पत्रकारों ने दिग्विजय सिंह से राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हरेक आतंकवादी हमले को नहीं रोका जा सकता. जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं इस बयान की निंदा करता हूं जिसे उस शख्स ने दिया है जिसने अपनी दादी और पिता को आतंकवाद के हाथों गंवाया है."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम