1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मुंबई धमाकों में आत्मघाती हमलावर शामिल नहीं"

१६ जुलाई २०११

महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधी शाखा ने मुंबई धमाकों में आत्मघाती हमलावर के शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया है. धमाकों की जांच के सिलसिले में पुलिस जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों से पूछताछ करेगी.

https://p.dw.com/p/11wjX
तस्वीर: dapd

बुधवार को हुए बम धमाकों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने आत्मघाती हमलावर के शामिल न होने की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार रात तक संदिग्ध का स्केच जारी कर दिया जाएगा. "अभी तक सबूतों की जांच और घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इन धमाकों को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम नहीं दिया है."

प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस एक संदिग्ध का स्केच तैयार करने में जुटी है और शनिवार रात को इसे जारी कर दिया जाएगा. राकेश मारिया के मुताबिक जिस धातु के डिब्बे में विस्फोटकों को छिपा कर रखा गया था, पुलिस ने उसके कुछ हिस्सों को बरामद कर लिया है. विस्फोटकों के लिए अमोनियम नाइट्रेट, कच्चा तेल और डिजिटल टाइमर का इस्तेमाल किया गया.

Indien Mumbai Terroranschlag Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

महाराष्ट्र एटीएस की टीम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान के कई इलाकों में जांच के लिए पहुंची है. मारिया का कहना है कि एटीएस जांच के काम में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की भी मदद ले रही है. मध्य प्रदेश की जेल में बंद कुछ कैदियों से भी पूछताछ की गई है.

"कई संगठनों के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि किसी सुराग का पता चल सके." मारिया का कहना है कि पुलिस जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है. सीसीटीवी तस्वीरों का विश्लेषण करने पर मारिया ने बताया कि अभी तक जो तस्वीरें मिली हैं वे साफ नहीं है और एक दो दिन में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.

इससे पहले महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "कर्नाटक से एक पुलिस टीम आई है जो हमारी मदद कर रही है. महाराष्ट्र से एक एटीएस टीम कर्नाटक और अहमदाबाद जाएगी. यह टीम जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन सदस्यों से पूछताछ करेगी."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें