एक याद इंटरनेट पर आएगी, एक जाएगी
२७ जनवरी २०११इस्राएल के याद वाशेम म्यूजियम और गूगल ने मिलकर दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुए यहूदियों के नरसंहार से जुड़े दस्तावेजों को इंटरनेट पर डालने का फैसला किया है. साथ ही एप्पल ने नाजी गीत को आईट्यून्स से हटा लिया है.
बुधवार को गूगल और याद वाशेम ने एलान किया कि यहूदियों के नरसंहार से जुड़े दस्तावेजों के सबसे बड़े जखीरे को ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए पहले दौर में एक लाख 30 हजार तस्वीरें वेबसाइट पर डाली जाएंगी. ये तस्वीरें याद वाशेम के आर्काइव में मौजूद हैं. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय होलोकॉस्ट स्मृति दिवस मनाया जा रहा है और यह काम इसी दिन से शुरू हो जाएगा. म्यूजियम के चेयरमैन अवनेर शालेव ने कहा, "हम अपने आर्काइव को दुनिया की पहुंच में लाने के रचनात्मक तरीके खोज रहे हैं."
इस काम में म्यूजियम ने इंटरनेट कंपनी गूगल की मदद ली है. गूगल के रिसर्च और डिवेलपमेंट विभाग के स्थानीय निदेशक योसी मतियास ने कहा कि गूगल दुनिया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को ऑनलाइन करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए अहम दस्तावेजों को संभाल कर रखा जा सकता है.
हर साल 27 जनवरी को होलोकॉस्ट को याद किया जाता है. इसी दिन 1945 में रूसी सेनाओं ने ऑशवित्स प्रताड़ना शिविर को मुक्त कराया था.
इस मौके पर कंपनी एप्पल ने भी नाजी पार्टी के गीत को आईट्यून्स के जर्मन संस्करण से हटाने का फैसला किया है. आईट्यून्स एक ऑनलाइन म्यूजिक स्टोर है जहां से संगीत डाउनलोड किया जा सकता है. अमेरिकी कंपनी एप्पल के जर्मन प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.
होर्स्ट वेसेल लीड नाजी पार्टी का अनाधिकारिक मार्चिंग गीत था. इसका नाम 1930 में मारे गए पार्टी के एक कार्यकर्ता के नाम पर रखा गया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद इस पर जर्मनी में प्रतिबंध लगा दिया गया.
एप्पल के प्रवक्ता ने बताया कि आईट्यून्स ने इस गीत को हटा दिया है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नाजी युग के बाकी गीतों को भी हटाया जाएगा या नहीं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन