1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, हजारों बचाए गए

३० नवम्बर २०२०

माउंट इली लेवेतलो ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद हजारों इंडोनेशियाई नागरिकों को सुरक्षित ठिकानो पर पहुंचाया गया है. जहरीली गैस और राख का गुबार चार हजार मीटर तक आसमान में फैल गया, जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई.

https://p.dw.com/p/3lzf1
तस्वीर: Aken Udjan/Antara Foto/REUTERS

रविवार को माउंट इली लेवेतलो ज्वालामुखी फट पड़ा जिस कारण आसमान में करीब चार हजार मीटर तक राख और जहरीली गैस का गुबार फैल गया. इंडोनेशिया के आपदा विभाग के मुताबिक ज्वालामुखी विस्फोट के बाद हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल मिटिगेशन के मुताबिक ज्वालामुखी में विस्फोट इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में हुआ. 28 गांवों के 2,700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है. विस्फोट को होते हुए देखने वाले 17 साल के मुहम्मद इलहान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "स्थानीय लोग घबराए हुए हैं, उन्हें अब भी सुरक्षित ठिकानों की तलाश है. उन्हें पैसों की जरूरत है."

गांव वालों में ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण घबराहट के बावजूद किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है.

चेतावनी का स्तर बढ़ा

द्वीप पर राख गिरने के कारण स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे के कुछ हिस्सों में भी राख गिर रहा था. परिवहन मंत्रालय ने क्षेत्र के लिए उड़ान चेतावनी भी जारी की है. एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल मिटिगेशन केंद्र ने क्षेत्र के लिए अलर्ट का स्तर तीन से बढ़ाकर चार कर दिया है. साथ ही आंख और त्वचा को बचाने के लिए मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी है. साथ ही केंद्र ने लोगों से ज्वालामुखी के गड्ढे से चार किलोमीटर दूर रहने की चेतावनी दी क्योंकि क्षेत्र में "गर्म बादलों, लावा और जहरीली गैसों" का खतरा बना हुआ है.

माउंट इली लेवेतलो के फटने से पहले हाल के महीनों में जावा द्वीप पर स्थित मेरापी ज्वालामुखी और सुमात्रा द्वीप पर सीनाबंग ज्वालामुखी फट चुके हैं. पूरी दुनिया में सबसे अधिक ज्वालामुखी इंडोनेशिया में सक्रिय हैं. इंडोनेशिया 17,000 द्वीपों का देश है और वहां करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. यह प्रशांत में रिंग ऑफ फायर पर स्थित है जो भौगोलिक अस्थिरता वाला बड़ा इलाका है. यहां टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव से नियमित भूकंप होते रहते हैं और ज्वालामुखी सक्रिय रहता है.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी