1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लैरी किंग लाइव का आखिरी शो

१८ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी चैनल सीएनएन के साथ 25 साल तक काम करने के बाद जाने माने प्रसारक लैरी किंग ने अलविदा कह दिया है. लैरी किंग लाइव के आखिरी शो में बराक ओबामा, बिल क्लिंटन सहित कई बड़े नाम शामिल हुए. सीएनएन का हिस्सा बने रहेंगे लैरी.

https://p.dw.com/p/Qf4D
लैरी किंगतस्वीर: AP

सीएनएन पर लैरी किंग लाइव के आखिरी शो को लाखों दर्शकों ने देखा, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ साथ कई बड़ी हस्तियां उसमें शरीक हुईं. आखिरी शो में अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ आए लैरी किंग ने कहा कि मैं आपकी नजरों से ओझल होने नहीं जा रहा हूं. 77 वर्षीय प्रसारक लैरी किंग को दर्शकों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई.

Larry King beim Baseball
तस्वीर: picture alliance / landov

व्हाइट हाउस से अपने संदेश में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दर्शकों से मुखातिब होते हुए कहा, "लैरी किंग को बधाई देने के लिए मैं आप सबके साथ शरीक होना चाहता हूं. वह हमारे घरों का हिस्सा रहे और दुनिया के प्रति हमारी समझ बढ़ाने का काम करते रहे." कई बार लैरी किंग लाइव में शामिल हो चुके बिल क्लिंटन ने लैरी किंग को कहा, "इतने सालों के लिए शुक्रिया. तुमने शानदार काम किया."

बिल क्लिंटन 29वीं बार लैरी किंग लाइव शो में शामिल हुए.

जीवन के अलग अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां भी लैरी किंग को शुभकामनाएं और विदाई देने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुईं. इनमें कैलिफोर्निया के गवर्नर और पूर्व फिल्म स्टार आर्नल्ड श्वार्जनेगर भी शामिल थे. टीवी पत्रकार केटी कोरिक, डायने सॉयर, बारबरा वॉल्टर्स और ब्रायन विलियम्स सीएनएन के न्यू यॉर्क स्टूडियो में लैरी किंग के आखिरी शो में एकत्र हुए.

भावुक दिख रहे लैरी किंग ने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और वादा भी किया कि वह कभी भी खबरों से दूर नहीं रहेंगे. लैरी के मुताबिक वह जीवन पहले की तरह जीना जारी रखेंगे और कई अन्य बातों पर ध्यान देंगे. लैरी का कहना है कि वह सीएनएन पर कभी कभी कुछ शो करते रहेंगे. पुराने समय को याद करते हुए लैरी ने बताया, "जब 25 साल पहले मैंने वॉशिंगटन के छोटे से स्टूडियो में शुरुआत की तो मैंने नहीं सोचा था कि हमारा सफर इतना लंबा होगा."

25 साल के सफर में लैरी ने कार्यक्रम के 6,000 से ज्यादा एपीसोड किए जिसमें उन्होंने 50 हजार से ज्यादा लोगों के इंटरव्यू किए. लेकिन लैरी नहीं मानते कि अब यह अतीत की बातें हैं. वह नई शुरुआत की ओर भी संकेत कर रहे हैं, "आप मुझे ओझल होते नहीं देखेंगे. आप सिर्फ मुझे इस सेट पर नहीं देख पाएंगे. मैं नहीं जानता कि इसके अलावा मैं और क्या कहूं. मेरे दर्शकों, आपका शुक्रिया." लैरी किंग लाइव के स्थान पर अब टीवी शो होस्ट पियर्स मोर्गन का नया शो जनवरी में शुरू होने जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें