अलविदा लैरी किंग
३० जून २०१०लैरी किंग ने अपने लैरी किंग लाइव के लिए अनुमान के अनुसार करीब 50,000 इंटरव्यू किए होंगे. 76 साल के लैरी किंग ने अपने फैसले के बारे में कहा कि वह अब अपनी पत्नी और अपने बच्चों को ज़्यादा वक्त देना चाहते हैं. किंग ने आठ बार शादी की है. उन्होंने यह भी कहा कि अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना शो खत्म करने के फैसले को घोषित करने के बाद वह आज़ाद महसूस कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वह अपनी और शो की सफलता पर बहुत गर्व करते हैं. 'लेकिन अब एक अध्याय का अंत हो गया है और मुझे अपने भविष्य के बारे में सोचना है और यह कि अगले अध्याय में मैं क्या करूंगा. लेकिन इस वक्त मुझे अपने पैंट सस्पेंडर उतारने होंगे.' किंग के सस्पेंडर उनका ट्रेड मार्क बन गए थे. और कई लोगों का कहना है कि अपने पैंटों के लिए उनके पास हज़ारों ससपेंडर थे. साथ ही एक ही तरह का बड़ा चश्मा पहनने के लिए भी वह जाने जाते थे.
लैरी किंग का सफर
कई पुरस्कारों से नवाज़े गए लैरी किंग का जन्म 19 नवंबर 1933 में लॉरेंस हार्वे ज़ाइगर के नाम से हुआ था. उनको पत्रकारिता शुरू करने के वक्त सलाह दी गई थी कि वह अपना नाम बदलें, क्योंकि उनका नाम यहूदी परिवार से होने का संकेत देता है. पत्रकारिता उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. उनका कहना है कि युवावस्था से ही सवाल पूछना उनका सबसे पसंदीदा काम था. शुरू में उन्हें मायामी के एक रेडियो स्टेशन में साफ सफाई का काम दिया गया. लेकिन कुछ ही देर बाद वह रेडियो जॉकी बन गए. किंग की खासियत यह थी कि वह अपने मेहमानों से ऐसे सवाल पूछने के काबिल थे, जिनकी वजह से अक्सर कुछ छिपे हुए राज़ सामने आते थे. दुनिया के सबसे बड़े नेता, अभिनेता, गायक या खिलाड़ी चाव से लैरी किंग शो में अपनी योजनाएं पेश करते थे क्योंकि उनको पता था कि पूरी दुनिया में यह शो देखा जा सकता है और वह कितना प्रभावशाली है. दिलचस्प बात यह है कि अपनी जीवन कथा में किंग ने लिखा है कि वह कभी भी पहले से कोई प्रश्न पूछने की योजना नहीं बनाते हैं, बल्कि वह उसी क्षण उनके मन में आता है.
नेल्सन मंडेला से प्रभावित
लैरी किंग इकलौते पत्रकार होंगे, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से लेकर अब तक हर अमेरिकी राष्ट्रपति से बात की होगी. किंग खुद कहते हैं कि सबसे ज़्यादा प्रभावित वह शांति नोबल पुरस्कार विजेता और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे नेल्सन मंडेला से हुए हैं. टेलीविज़न चैनल सीएनएन पर शो प्रसारित होता था और उसके पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि शायद भगवान ही हैं जिनका किंग इंटरव्यू नहीं कर सकते हैं. किंग की लोकप्रियता इस बात से भी स्पष्ट होती है कि उनके ट्विटर पर 16 लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर हैं. किंग ने 20 फिल्मों में भी काम किया है. जब किंग से यह पूछा गया कि उनका जगह कौन ले सकता है तो उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यह काम कर सकते हैं यदि उन्हें मौका दिया जाए.
'मुझे नहीं पता कि मैं क्या करने वाला हूं. लेकिन हर चीज़ को मैं संभव मानता हूं. अब मेरी ज़िंदगी बेहतर होगी.'
रिपोर्ट - प्रिया ऐसेलबॉर्न
संपादन- उज्ज्वल भट्टाचार्य