1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मुंबई धमाकों में हिंदू गुटों की भी जांच हो"

१७ जुलाई २०११

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि संघ परिवार बम बनाने की फैक्ट्री खोल रहा है. दिग्विजय ने आतंकी घटनाओं में हिंदू गुटों सहित सभी संगठनों की भूमिका की जांच की मांग की.

https://p.dw.com/p/11wzJ
तस्वीर: dapd

उज्जैन में पत्रकारों के साथ बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैं कई बार कह चुका हूं कि आरएसएस देश में आतंकवाद फैला रहा है और बम फैक्ट्री बना रहा है." जब दिग्विजय सिंह से संघ परिवार पर उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हर संगठन की भूमिका की जांच करने की मांग कर रहे हैं. "मैंने सिर्फ इतना कहा कि हर आतंकवादी संगठन की भूमिका की जांच होनी चाहिए. इनमें हिंदू आतंकी संगठन भी शामिल हैं."

कांग्रेस महासचिव ने शनिवार को यह बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि मुंबई विस्फोट में वह संघ परिवार को क्लीन चिट नहीं दे रहे हैं. "मैं कुछ भी खारिज नहीं कर रहा हूं. अगर आतंकी घटनाओं में संघ परिवार के शामिल होने के सबूत चाहिएं तो वो सबूत मेरे पास हैं, लेकिन इस केस में नहीं हैं."

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. बीजेपी ने दिग्विजय के बयान को घृणित और आपत्तिजनक बताया है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है.

बीजेपी का कहना है कि आतंकवाद का खतरा पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले रहा है और ऐसे में दिग्विजय सिंह आतंक और शवों पर राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के बयान का बचाव किया है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा है कि आतंकी गुटों की भूमिका की जांच करना जांच एजेंसियों का काम है. दिग्विजय सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है और सिर्फ इतना कहा है कि फिलहाल किसी को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती. मुंबई बम धमाकों की जांच चल रही है. विस्फोट में 19 लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी