कोरोना वायरस पर अनावश्यक प्रतिक्रिया अच्छी नहींः डब्ल्यूएचओ
१८ फ़रवरी २०२०विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की महामारी को लेकर अनावश्यक प्रतिक्रिया के खिलाफ चेतावनी दी है. ये चेतावनी घबराहट की वजह से हो रही खरीदारी, कार्यक्रमों के अचानक रद्द होने और क्रूज जहाजों पर यात्रा को लेकर व्यक्त की गई चिंताओं की खबरों के बाद आई.
चीन में महामारी से मरने वालों की संख्या 1900 के आस पास पहुंच गई है और वहां 72,000 से भी ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. चीन से बाहर भी सैकड़ों लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, लेकिन डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वायरस ने अपने केंद्र से बाहर एक बहुत छोटी आबादी को संक्रमित किया है और इसकी मृत्यु दर तुलनात्मक रूप से कम ही है.
महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने का खतरा उत्पन्न हो रहा है क्योंकि चीन संक्रमित लोगों को अलग थलग रखने के बड़े कदमों की वजह से से पंगु हो गया है. एप्पल और बीएचपी जैसी बड़ी कंपनियों ने चेतावनी दी है कि इससे कंपनियों को बिक्री और कमाई को नुकसान हो सकता है.
व्यापार मेले, खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द हो गए हैं, कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर बैन लगा दिया है और मुख्य विमानन कंपनियों ने उड़ानें स्थगित कर दी हैं.
जापान के तट से दूर एक जहाज पर सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने के बाद क्रूज जहाज उद्योग पर ध्यान केंद्रित हो गया है. कंबोडिया में एक और जहाज से उतरने के बाद एक यात्री को संक्रमित पाया गया.
डब्ल्यूएचओ पहले कह चुका है कि यात्रा संबंधी प्रतिबंध अनावश्यक हैं. इस संगठन ने सभी क्रूज जहाजों को रोक देने के सुझाव को अस्वीकार कर दिया.
संगठन के प्रमुख तेद्रोस अधनोम घेबरेयेसस ने जिनेवा में पत्रकारों से कहा, "स्थिति के अनुपात में कदम उठाये जाने चाहिए. ब्लैंकेट कदमों से हो सकता है फायदा ना हो".
डब्ल्यूएचओ ने वायरस की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने के लिए चीन की सराहना की.
चीन में 18 फरवरी को लगभग 1900 नए मामले देखे गए, जो कि पिछले दिन से कम थे. चीन में संक्रमण के नए मामले पिछले दो हफ्तों से लगातार गिर रहे हैं.
तेद्रोस ने चेतावनी दी है कि यह गिरावट चलती रहेगी ऐसा अभी कहना जल्दबाजी होगी.
वुहान में स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है, जहां 18 फरवरी को एक अस्पताल के निदेशक की ही मौत हो गई.
डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यकीन दिलाने की कोशिश है कि कोरोना वायरस एसएआरएस और एमईआरएस जैसे अन्य वायरसों से कम घातक है. संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस की मृत्यु दर महज दो फीसदी है. दुनिया भर में इसके लगभग 900 मामले सामने आये हैं, और चीन के मुख्य भूभाग के बाहर फ्रांस, जापान, फिलीपींस, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग में सिर्फ पांच मौतें हुई हैं.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बीमारी से ग्रसित अस्सी प्रतिशत से ज्यादा रोगियों में हलके लक्षण होते हैं और वे ठीक हो जाते हैं. संगठन के स्वास्थ्य आपातकाल कार्यक्रम के प्रमुख माइकल रायन ने कहा, "ये बहुत गंभीर महामारी है और इसके फैलने की संभावना है, लेकिन हमें इस बात को संक्रमित लोगों की संख्या के साथ देखना है. हुबेई के बाहर, यह महामारी बहुत कम आबादी को प्रभावित कर रही है."
सीके/एनआर(एएफपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore