ओबामा ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया
९ मई २०११रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान को पता लगाना होगा कि उसकी सेना की नाक के ठीक नीचे ओसामा बिन लादेन पांच साल तक कैसे रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी समर्थन के बिना संभव नहीं है.
अमेरिका ने पाकिस्तान से ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं से पूछताछ के लिए इजाजत देने को भी कहा है. ये तीनों फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं और उनके पास अल कायदा के बारे में अहम जानकारियां हो सकती हैं.
कुछ तो समर्थन होगा
समाचार चैनल सीबीएस के टीवी शो 60 मिनट्स में ओबामा ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि पाकिस्तान में किसी तरह का समर्थन नेटवर्क जरूर होगा." इस इंटरव्यू के बारे में चैनल की तरफ से एक रिलीज जारी की गई है जिसमें ओबामा की कही कुछ बातें उजागर की गई हैं.
चैनल के मुताबिक ओबामा ने कहा, "हम यह नहीं जानते कि यह नेटवर्क किसका और किस तरह का है. हमें नहीं पता कि सरकार के भीतर कुछ लोग हैं या वे सरकार के बाहर हैं. और इसकी जांच करनी होगी. जरूरी बात यह है कि इसकी जांच पाकिस्तान सरकार को करनी होगी."
अमेरिका पाक में तनाव
अमेरिका की एक विशेष सैन्य टुकड़ी ने हफ्ताभर पहले ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक घर में मार गिराया था. वहां से अमेरिकी दल को काफी दस्तावेज बरामद हुए हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित हो कि पाक सरकार को ओसामा के छिपने के ठिकाने की जानकारी थी.
पाक राजधानी से सिर्फ 100 से भी कम मील दूर एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का पाया जाना सभी के लिए हैरतअंगेज है. इस बात ने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है. कुछ गुस्साए अमेरिकी सांसदों ने तो संदेह जाहिर किया है कि पाक सेना और खुफिया एजेंसियों में ऐसे तत्व हो सकते हैं जिन्हें ओसामा के छिपने की जगह का पता था. उन सांसदों ने पाकिस्तान को दी जाने वाली अरबों डॉलर की रकम रोकने की मांग की है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ