'दाऊद का ठिकाना भी छिपा रहा है पाक'
८ मई २०११लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जिस पर पाकिस्तान ने अमेरिका को सफेद झूठ बोला उसी तरह दाऊद इब्राहीम के बारे में भी बोल रहा है.
56 साल के दाऊद इब्राहिम पर 1993 के मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है. इस हमले में 257 लोग मारे गए थे और 700 घायल हुए थे. भारत पाकिस्तान से कई बार कह चुका है कि वह दाऊद इब्राहीम को प्रत्यर्पित करे. भारतीय जांचकर्ताओं के मुताबिक वह पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है लेकिन पाकिस्तान लगातार इससे इनकार करता रहा है.
2 मई को राजधानी इस्लामाबाद के नजदीकी शहर एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने गोली मारी थी. इसके बाद दाऊद इब्राहिम के भी घर छोड़ने की खबरें हैं.
भारत के एक अंग्रेजी अखबार ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि दाऊद इब्राहीम ने अपने बेटे की शादी के समारोह की जगह बदल कर दुबई कर दिया है.
जर्मन पत्रिका डेयर श्पीगल ने लिखा था कि जर्मन संसद पर विस्फोट के षडयंत्र में दाऊद इब्राहीम शामिल था. 2001 में तत्कालीन गृह मंत्री एलके आडवाणी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ से इब्राहीम को भारत को सौंप देने के लिए कहा था. आडवाणी का दावा था कि इससे भारतीयों का पाकिस्तान में विश्वास बढ़ेगा. तो मुशर्रफ ने जवाब दिया था कि वह पाकिस्तान में नहीं है. आडवाणी अपने ब्लॉग में लिखते हैं, "यह उसी तरह का झूठ है जैसा कि पाकिस्तान अमेरिका से ओसामा के बारे में बोल रहा था."
बिन लादेन, मेक्सिको के ड्रग्स बेचने वाले जोकिन गजमन के बाद दाऊद इब्राहीम 2010 की फोर्ब्स सूची में तीसरा मोस्ट वॉन्टेड व्यक्ति है.
अमेरिका के वित्त मंत्रालय के मुताबिक इब्राहीम के अपराध और ड्रग माफिया पश्चिमी यूरोप में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भेजता है. दक्षिण एशिया, मध्यपूर्व, अफ्रीका के जल मार्ग को अल कायदा के साथ तस्करी के लिए इस्तेमाल करता है. बताया जाता है कि अल कायदा के साथ भी इब्राहीम के वित्तीय संबंध हैं.
रिपोर्टः डीपीए/आभा एम
संपादनः एमजी