1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सौवें तिब्बती का आत्मदाह

१५ फ़रवरी २०१३

चार साल पहले एक तिब्बती ने चीन के खिलाफ आत्मदाह किया था. इसके बाद चार साल में 100 तिब्बतियों ने अपने अधिकार के लिए आत्मदाह कर लिया है. ताजा मामले में काठमांडू में आत्मदाह करने वाला तिब्बती बौद्ध भिक्षु था.

https://p.dw.com/p/17f2n
तस्वीर: Reuters

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता केशव अधिकारी का कहना है कि यह व्यक्ति 21 साल के आस पास का है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद नेपाल ने काठमांडू और दूसरे इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी है. यहां कई तिब्बतियों ने शरण ले रखी है. इस व्यक्ति की मौत त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अस्पताल में हुई और यहां की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

काठमांडू के बाहरी इलाके में बौधनाथ स्तूप के पास इस व्यक्ति ने अपने शरीर पर पहले मिट्टी का तेल छिड़का और फिर चीन विरोधी नारे लगाने के बाद शरीर में आग लगा ली.

चश्मदीदों का कहना है कि पहले यह व्यक्ति पास के एक रेस्तरां में गया और कहा कि उसे बाथरूम इस्तेमाल करना है. इसके कुछ देर बाद वह सड़क पर लौटा और खुद को आग लगा ली.

इस मौत के साथ ही चीन के विरोध में आत्मदाह करने वाले तिब्बतियों की संख्या 100 तक पहुंच गई है. ऐसी पहली घटना 2009 में हुई थी.

नेपाल में हजारों तिब्बती शरणार्थी रहते हैं और वे आए दिन चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं. नेपाल ने इस तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगा रखी है और उसका कहना है कि वह अपने दोस्त राष्ट्रों के खिलाफ प्रदर्शन की इजाजत नहीं दे सकता.

Tibet buddistische Mönche
तस्वीर: picture alliance/Robert Harding World Imagery

लेकिन इसके साथ ही वह तिब्बतियों को उनके घरों से भारत के धर्मशाला जाने के लिए रास्ता भी देता है. तिब्बतियों की निर्वासित सरकार धर्मशाला से चलती है, जहां उनके सबसे बड़े धार्मिक गुरु नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा रहते हैं.

ताजा घटना के बाद धर्मशाला में रहने वाले 19 साल के तिब्बती नोरबू दामद्रुल ने कहा, "हमें तिब्बत के लिए स्वतंत्रता चाहिए.

चीन की सेना ने 1951 में तिब्बत को घेर कर इसे चीन का हिस्सा बताया. हालांकि तिब्बती खुद को अलग मानते हैं. इसके बाद दबाव के बीच दलाई लामा भाग कर भारत पहुंच गए. वह 50 से भी ज्यादा साल से भारत में रह रहे हैं. उनका कहना है कि वह तिब्बत के लिए आजादी नहीं बल्कि स्वायत्तता चाहते हैं, लेकिन युवा तिब्बती आजादी की मांग कर रहे हैं.

एजेए/एमजे (एएफी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें