सीपीएम मेरी हत्या करने की फिराक में: ममता बनर्जी
१ अगस्त २०१०''सीपीआईएम और कुछ दूसरी पार्टियां जिनमें सारी पार्टियों नहीं हैं, ने मेरी हत्या की साजिश रचने के लिए बैठक की है. ये बैठक हुई है आप इसकी जांच कर सकते हैं.'' ये कहना है तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और रेल मंत्री ममता बनर्जी का. ममता का कहना है कि उनके बढ़ते राजनीतिक कद से वामपंथी दल घबरा गए हैं और उन्हें रास्ते से हटाने की फिराक में हैं. ममता बनर्जी का यहां तक कहना है कि उनकी हत्या की साजिश रचने के लिए बुलाई गई बैठक में सीपीएम ने आत्मघाती दस्ता बनाने की भी बात की और कहा कि जितने पैसे की जरूरत होगी वो दे देंगे.
एक पत्रकार से बातचीत में ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को भी इस बैठक के बारे में पूरी जानकारी है. ममता का आरोप है कि सीपीएम के नेता और मंत्री उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और उसके बारे में लगातार जानकारी भी जुटा रहे हैं. ममता का कहना है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा चुकी है. ममता ने अपने विरोधियों से पूछा है कि क्या ये सही राजनीति है? ममता का कहना है कि उनके विरोधी उनसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः ओ सिंहMamta B