1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लुफ्थांसा की हड़ताल खत्म

८ सितम्बर २०१२

जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा की हड़ताल खत्म हो गई है. जर्मन इतिहास में सबसे बुरी हड़ताल के बाद एयरलाइंस कर्मचारी शनिवार सुबह को दोबारा काम पर आने लगे हैं.

https://p.dw.com/p/165Ql
तस्वीर: Reuters

लुफ्थांसा के पर्वक्ता ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अब कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख जैसे बड़े हवाई अड्डों में भी." लुफ्थांसा के चालक दल ने शुक्रवार आधी रात को हड़ताल खत्म किया. शुक्रवार को कंपनी की लगभग 1,000 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. 10,000 से ज्यादा यात्रियों को इससे नुकसान हुआ. फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट होटलों में इन यात्रियों को ठहराया गया. लुफ्थांसा का कहना है कि सारे यात्री अब अपनी मंजिल की ओर पहुंचने के रास्ते पर हैं.

लुफ्थांसा और उसके चालक दलों की यूनियन यूएफओ ने शुक्रवार देर रात को बातचीत के लिए अपनी मंजूरी दी. यूनियन अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर वेतन और नौकरी की सुरक्षा के लिए बेहतर शर्तों की मांग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते इस सिलसिले में तीन बार हड़ताल हुई थी. दोनों पक्षों के बीच बातचीत 12 सितंबर तक होने की योजना है.

Lufthansa Streik UFO Protest
तस्वीर: Reuters

जर्मन पत्रिका फोकस के मुताबिक यूएफओ के प्रमुख निकोलाई बोबलियेस ने कहा है कि अगर बातचीत के बाद कोई समझौता नहीं होता तो यूनियन दोबारा हड़ताल पर जाएगी. फोकस से बात कर रहे बोबलियेस ने कहा कि उनके पास 20 साल से सदस्यता शुल्क जमा हो रहा है. उन्होंने लुफ्थांसा से मांग की है कि वह यूनियन के प्रस्तावित सुझावों को देखे. इससे कंपनी सालाना सात करोड़ 20 लाख यूरो बचा सकेगी.

एमजी/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी