1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को मिला कराटे,पेपर स्प्रे का सहारा

२५ दिसम्बर २०१९

भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के बीच महिलाएं खुद को अपराधियों से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रही हैं.

https://p.dw.com/p/3VJK6
Red Brigade My2030
यूपी के स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देती रेड ब्रिगेड तस्वीर: The Red Brigade

कोलकाता में रहने वाली मोनिमाला हलदर जब छोटी थी, तो उन्होंने फिट रहने के लिए कराटे सीखा. कई साल बाद उन्होंने खुद को और अपनी बहन को दो बदमाशों से बचाने के लिए कराटे के कौशल का इस्तेमाल किया और उन्हें खदेड़ दिया. 35 साल की मोनिमाला हलदर कहती हैं, "बाइक सवार दो बदमाश हमें पकड़ने की कोशिश में थे. उसी दौरान मैंने बाइक की पिछली सीट पर बैठे एक शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी."

भारत में यौन हिंसा से लड़ने के लिए लड़कियां सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही हैं. भारत में यौन हिंसा के खिलाफ कई कानूनों और सख्ती के बावजूद अपराध नहीं रुक रहे हैं. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. मानवाधिकार समूहों और कुछ नेताओं ने इस पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन पीड़िता के परिवार के साथ-साथ कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की थी. भारत ने साल 2012 के निर्भया कांड के बाद यौन हिंसा पर कानून में बदलाव करते हुए उसे और कठोर बना दिया था, बावजूद इसके देश में यौन हिंसा के मामले में कमी होती नहीं दिख रही है. 

हाल में हुई खौफनाक यौन हिंसा की घटनाओं ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे से लेकर पेपर स्प्रे तक का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. अपराधियों से खुद को बचाने के लिए महिला अब आत्मनिर्भर होना चाहती हैं. 

कोलकाता में कई जगहों पर हर रविवार को महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसी ट्रेनिंग में सौ से अधिक महिलाएं आत्मरक्षा के टिप्स ले रही हैं. कोलकाता के अलावा देश के दूसरे भागों में भी महिलाएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं. कोलकोता में सेल्फ डिफेंस कैंप में शामिल अनिता रॉय कहती हैं, "मैंने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसी कि हैंडबैग या दुपट्टा का इस्तेमाल करते हुए खुद की रक्षा करने के बारे में सीखा है."

वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद की आकांक्षा कठुरिया कहती हैं कि वह भी हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिंग लेने की योजना बना रही हैं. छह वर्षीय जुड़वां बेटियों की मां आकांक्षा कहती हैं, "मैं अपनी बेटियों को इस भय के साथ नहीं पालना चाहती की कि भविष्य में उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए.”

Indien Neu Delhi
यौन हिंसा के खिलाफ देशभर में गुस्से का माहौल. तस्वीर: AFP/STR

बैग में पेपर स्प्रे से बचाव

आत्मरक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की इतनी बड़ी आबादी में एक छोटा ही हिस्सा इस तरह की ट्रेनिंग हासिल कर सकता है. उनका कहना है कि आत्मरक्षा से जुड़े कैंपों तक उन्हीं की पहुंच होती है जो बड़े शहरों में रहते हैं और कुछ ही लोग इन ट्रेनिंग को लंबी अवधि तक प्राप्त कर पाते है.

बेंगलुरु में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने वाले रितेश रेड्डी कहते हैं, "जब कभी यौन हिंसा की बड़ी वारदात होती है तो हमारे पास पूछताछ करने वालों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन असली चुनौती प्रतिबद्धता और भागीदारी की है."

आत्मरक्षा की ट्रेनिंग को लेकर पूछताछ ही नहीं बल्कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के बाद पेपर स्प्रे की बिक्री में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है. अमेजन के मुताबिक अमेरिका, कनाडा या फिर सिंगापुर की तुलना में पिछले दिनों उसकी भारतीय वेबसाइट में टॉप टेन बिकने वाले आइटम में "बचाव और सुरक्षा" के सामान शामिल थे.

भारत में नामी ब्रांड का पेपर स्प्रे बनाने वाली बेंगलुरु स्थित कंपनी के मालिक राणा सिंह कहते हैं, "हैदराबाद की घटना के बाद हमारा माल चार-पांच दिन के ही भीतर खत्म हो गया था." सिंह कहते हैं पेपर स्प्रे की बोतल इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि वह महिलाओं के हैंडबैग में आसानी से आ जाए.

वहीं उत्तर प्रदेश में जहां साल 2017 में सबसे अधिक 4200 रेप के मामले दर्ज किए गए थे, वहां महिलाओं ने रेड ब्रिगेड बनाकर महिला सशक्तीकरण का बीड़ा उठाया है. रेड ब्रिगेड की संस्थापक उषा विश्वकर्मा कहती हैं, "लखनऊ में शायद ही कोई स्कूल होगा जहां हमने ट्रेनिंग कैंप ना लगाया हो."

हैदाराबाद और उन्नाव की घटना के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए साथ ही साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाकर महिला सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाई है.

एए/एके (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें