मिसूरी में शक्तिशाली बवंडर से 31 की मौत
२३ मई २०११इस चक्रवाती तूफान के दायरे में जो भी आया उसे वह साथ ले उड़ा. न्यूटोन काउंटी के मार्क ब्रिजेस ने बताया, "हम फिलहाल 30 लोगों की मौत की बात कर रहे हैं. हमें 100 लोगों के मारे जाने की भी खबर मिली है लेकिन किसी के पास अभी सही आंकड़ा नहीं है." उन्होंने यह जानकारी भी दी कि एक ही इलाके से 11 शव मिले हैं.
इस साल वसंत के साथ अमेरिका में कई शक्तिशाली टॉर्नेडो आए. सात राज्यों में तबाही मचाने वाले तूफान ने अप्रैल में 330 लोगों की जान ले ली इनमें से 238 सिर्फ अलाबामा के थे.
मिसूरी के गवर्नर जे निक्सन ने बताया, "हमारे पास मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई निश्चित सूचना नहीं है. लेकिन इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि लोग मारे गए हैं." निक्सन ने राज्य में आपात स्थिति की घोषणा की है और मिसूरी नेशनल गार्ड्स को निर्देश दिया है कि वह राहत एजेंसियों की काम में मदद करें.
कई इमारतें और जोपलिन का अस्पताल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया, इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उनके देखते देखते सब कुछ नष्ट हो गया. डेनिस बेलेस ने बताया कि जिस समय तूफान आया उस समय वह दोनों चर्च में थे. और उनके बेटे ने बताया कि टोर्नेडो उनके घर की ओर बढ़ रहा है.
रविवार दोपहर को शुरू हुए चक्रवाती तूफान ने पांच से आठ किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही मचाई. 22 हजार घरों की बिजली चली गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः उभ