1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाराष्ट्र: कौन बनेगा मुख्यमंत्री

९ नवम्बर २०१०

महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के लिए रस्साकशी तेज हो गई है. इस रेस में राज्य के कृषि मंत्री बालासाहेब थोराट, केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और मुकुल वासनिक के अलावा विलासराव देशमुख भी हैं.

https://p.dw.com/p/Q2IX
तस्वीर: UNI

इससे पहले आदर्श सोसाइटी घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ा. कांग्रेस हाई कमान के आदेश पर उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल के शंकरनारायणन को सौंप दिया. कारिगल संघर्ष के शहीदों के नाम पर बनी आदर्श सोसाइटी में कई रसूखदार लोगों के अलावा चव्हाण के रिश्तेदारों को भी फ्लैट मिले. इसीलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है. वैसे चव्हाण महाराष्ट्र के तीसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कुर्सी गंवानी पड़ी है.

आदर्श सोसाइटी घोटाले में देशमुख पर भी उंगलियां उठ रही है. ऐसे में अगर वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हाई कमान को नहीं जंचते हैं तो थोराट को राज्य सरकार की कमान सौंपी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक थोराट साफ सुथरी छवि के नेता माने जाते हैं. वह 1985 से राज्य विधानसभा के सदस्य हैं और पिछले 11 साल से कैबिनेट मंत्री भी हैं. कांग्रेस के वफादार और गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले थोराट राज्य में सहकारी आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.

वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासनिक को भी गांधी परिवार के पक्के वफादारों में गिना जाता है. दलित नेता वासनिक साफ छवि वाले और संगठन के लिए काम करने वाले नेता रहे हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र में एनसीपी नेता शरद पवार के कट्टर विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और एक अन्य केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाम पर भी विचार चल रहा है.

रक्षा मंत्री एके एंटनी समेत कांग्रेस के पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच रहे हैं और नए नेता का नाम तय करने के लिए पार्टी विधायक दल की बैठक में सभी की राय ली जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें