चव्हाण और कलमाडी पर गिर ही गई गाज
९ नवम्बर २०१०कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश का तत्काल पालन कर चव्हाण ने राज्यपाल के शंकरनारायणनन को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. राज्यपाल ने चव्हाण से नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक अपने पद पर काम करने को कहा है.
कारगिल में शहीद सैनिकों के परिजनों को घर मुहैया कराने के लिए बनी आदर्श हाऊसिंग सोसाइटी में चव्हाण के करीबी रिश्तेदारों को भी फ्लैट आवंटित किए जाने की बात उजागर होने पर यह मामला तूल पकड़ गया. इस मामले को संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों की ओर से जोरशोर से उठाने की आशंका को देखते हुए उनसे इस्तीफा देने को कहा गया. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चव्हाण से इस्तीफा देने को कहा है.
वहीं कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कलमाडी से इस्तीफा देने को कहा गया. द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कलमाडी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
कांग्रेस आलाकमान ने चव्हाण और कलमाडी का अब और बचाव न करने का फैसला कर दोनों को इस्तीफा देने को कहा. हालांकि चव्हाण पहले ही अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं लेकिन पार्टी के स्तर पर चल रही जांच के मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें फिलहाल इस्तीफा न देने को कहा था. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और रक्षा मंत्री एके एंटनी की समिति इस मामले की जांच कर रही है. विपक्ष को इस पर राजनीतिक फायदा उठाने का मौका देने से बचने के लिए कांग्रेस हाई कमान ने समिति की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही यह फैसला किया.
मंगलवार को मुखर्जी और एंटनी महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल की मुंबई में होने जा रही बैठक में पार्टी हाई कमान के पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. बैठक में नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा.
पिछले दस दिनों से चव्हाण पर कुर्सी छिनने की तलवार लटक रही थी. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के मद्देनजर कांग्रेस हाई कमान ने मामले को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया ताकि ओबामा का दौरा शांतिपूर्वक निपट जाए और विपक्ष को राजनीति करने का मौका भी न मिले. ओबामा का दौरा खत्म होते ही चव्हाण और कलमाडी के लिए इस्तीफे का फरमान जारी कर दिया गया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अब संसद का शीतकालीन सत्र शांतिपूर्वक बिना किसी विघ्न बाधा के सम्पन्न होने की उम्मीद जताई है. संसद में सोमवार को इस बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि वह इस मामले पर सभी पार्टियों से बात करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि संसद में अब कोई गतिरोध नहीं होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल
संपादनः ए कुमार