मस्कट एयरपोर्ट पर भारतीय महिला की मौत
१० अक्टूबर २०१०ओमान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भारत की रहने वालीं बीबी लुमाडा की मस्कट एयरपोर्ट पर मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि लुमाडा का पासपोर्ट खो गया और वह चार दिन से एयरपोर्ट पर ही थीं. उनकी मौत किसी बीमारी की वजह से हुई. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लुमाडा बीमार थीं और जब चौथे दिन उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उनकी जान चली गई. इस अधिकारी ने कहा कि शायद वह हिस्टीरिया से पीड़ित थीं और बार बार बेहोश हो रही थीं.
लुमाडा ओमान में घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करती थीं. वह केरल की रहने वाली थीं और अपने घर तिरुअनंतपुरम जा रही थीं. वह कतर एयरवेज के विमान से उन्हें दोहा होते हुए जाना था लेकिन उनका पासपोर्ट खो गया और अधिकारियों ने उन्हें वापस मस्कट भेज दिया.
पासपोर्ट ने होने की वजह से लुमाडा को मस्कट एयरपोर्ट पर ही रहना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें खाना मुहैया कराया जा रहा था और दूतावास उनके संपर्क में था लेकिन उनके कागजात नहीं बन पाए थे.
शुक्रवार शाम को उनकी हालत काफी खराब हो गई और उन्हें इब्न सिना अस्पताल भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अब लुमाडा का शव भारत भेजा जा रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम