1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयरपोर्ट पर बैग से निकले सैकड़ों सांप

३ सितम्बर २०१०

कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर एक बैग से 95 जिंदा बोआ सांप मिले हैं. पुलिस ने इन सांपों की तस्करी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 52 साल के केंग लियांग को अमेरिका में भी सांपों का तस्करी का दोषी ठहराया जा चुका है.

https://p.dw.com/p/P3Ha
तस्वीर: San Diego Shooter/nc/nd

कुआलालंपुर के हवाई अड्डे पर सामान ले जाने वाली पट्टी पर रखा एक बैग अचानक खुल गया और उस में से जिंदा बोआ कंस्ट्रिक्टर सांप बाहर निकलने लगे. एयरपोर्ट कर्मचारियों ने देखा तो बैग में 95 बोआ सांप के अलावा कुछ दूसरे सांप और एक कछुआ भी था. तुरंत ही बैग के मालिक केंग लियांग को गिरफ्तार कर लिया गया. केंग लियांग इन सांपों को तस्करी करके इंडोनेशिया ले जा रहा था. बोआ सांप दुर्लभ प्रजाति के जीवों में हैं और उनका शिकार और कारोबार करने पर पाबंदी है.

मलेशिया के वन्यजीव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी शम्सुद्दीन ओमान ने बताया कि केंग लियांग पर बिना इजाजत सांपों को देश से बाहर ले जाने का आरोप लगा है जो तस्करी के दायरे में आता है. आरोप साबित हो जाने पर केंग लियांग को सात साल जेल की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है.केंग लियांग पर केवल बोआ सांपों की तस्करी का ही मामला बनता है. केंग के वकील के आने के बाद सोमवार को स्थानीय अदालत इस मामले की सुनवाई करेगी.

करीब एक दशक पहले केंग लियांग को अमेरिका में जानवरों के तस्करों का एक गैंग चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. केंग लियांग पर 1996 से 1998 के बीच 300 से ज्यादा दुर्लभ जीवों को एशिया और अफ्रीका से तस्करी करने का दोष साबित हुआ. इस मामले में उसे छह साल जेल की सज़ा भी हुई. यह पता नहीं चल सका है कि केंग ने जेल की पूरी सज़ा काटी या नहीं.

वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़े लोगों का कहना है कि मलेशिया में दुर्लभ जीवों की तस्करी का कारोबार खूब फल फूल रहा है. हाल ही में सरकार ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. जुलाई में संसद ने शिकारियों और तस्करों को सजा देने के लिए एक नया कानून भी पास किया. हालांकि अभी तक इसे अमल में नहीं लाया जा सका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें