1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी ने मांगी फोन टैपिंग पर सफाई

१५ फ़रवरी २०११

भारत में एक लाख टेलीफोन हर साल टैप किए जाने की बात सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर केंद्र सरकार से सफाई मांगी है. बीजेपी का कहना है कि यह बड़ी चिंता की बात है. विपक्ष ने सरकार से पूछा कि कुल कितने फोन टैप किए गए.

https://p.dw.com/p/10HGN
तस्वीर: AP

राज्यसभा में विपक्ष के नेता बीजेपी के अरुण जेटली ने कहा, "सरकार को इस बात की पुष्टि करनी है कि सुरक्षा के मद्देनजर टेलीफोन की टैपिंग की गई है. उसे यह भी बताना है कि कुल कितने टेलीफोन टैप किए गए."

जेटली का कहना है कि यह एक बेहद चिंताजनक बात है क्योंकि देश का कानून कहता है कि फोन टैपिंग बेहद गंभीर मामलों में ही की जा सकती है, जैसे गंभीर अपराध या सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व संकट की स्थिति में.

बीजेपी नेता का कहना है कि पुलिसिया राज में भी इतने फोन टैप नहीं किए जाते हैं. उन्होंने इस मामले में यूपीए सरकार से विस्तृत सफाई मांगी है. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही फोन टैप करा रही हैं. संख्या इतनी बड़ी है कि डर लग रहा है. हम जानना चाहेंगे कि कुल कितने फोन टैप किए गए और उन्हें किस आधार पर टैप करने का फैसला किया गया."

उनका कहना है कि सत्ता का गलत इस्तेमाल किया गया लगता है. ऐसे में सरकार को अपनी बात साफ करनी चाहिए.

बीजेपी की बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और जेटली शामिल हुए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी