बीजेपी और संघ ने दिग्विजय को सुनाई खरीखोटी
१९ जुलाई २०११राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिग्विजय सिंह को 'गली का गुंडा' कहा है तो कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को धमकी दे डाली है कि हिम्मत हो तो उनके (दिग्विजय के) खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दिखाएं. दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "स्वाभाविक रूप से ये आशंका मजबूत हो रही है कि दिग्विजय सिंह सोनिया और राहुल गांधी की भाषा बोल रहे हैं. इस तरह से बोल कर वह घोटालों में फंसी उस सरकार की मदद करना चाहते हैं जो अपने चेहरे पर आतंकवाद के खिलाफ नरमी बरतने के दाग से पीछा नहीं छुड़ा पा रही है."
बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया दिग्विजय सिंह के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा, "आरएसएस देश में आतंकवाद फैला रहा है और बमों की फैक्ट्रियां तैयार कर रहा है." इससे पहले उन्होंने ये भी कहा कि वह मुंबई धमाकों में संघ का हाथ होने से इनकार नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के बयानों से तिलमिलाए कांग्रेस महासचिव ने अपने गृह नगर राघोगढ़ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर वह सोचते हैं कि मैं हिंसा फैला रहा हूं तो उन्हें मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए और मुझे राज्य से बाहर निकाल देना चाहिए."
बीजेपी का पलटवार
रविशंकर प्रसाद ने कहा यह भी कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिग्विजय सिंह जान बूझ कर उकसाऊ बयान दे रहे और इस तरह से मुंबई धमाकों की जांच को भटका रहे है. बीजेपी उन पर आरोप लगाती है कि इस तरह से वह जान बूझ कर तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद के खिलाफ जंग को सांप्रदायिक बना रहे हैं. उनकी बोलियां निश्चित रूप से आतंकवादियों का दिल खुश कर रही होंगी खासतौर से आईएसआई तो इससे जरूर खुश होगी."
मुंबई में हुए धमाकों के पीछे प्रमुख रूप से इंडियन मुजाहिदीन पर शक के बादल गहरा रहे हैं. 13 जुलाई को हुए इन धमाकों में 19 लोग मारे गए जबकि 130 लोग जख्मी हुए हैं. बीजेपी ने आरएसएस का बचाव करते हुए कहा है कि यह एक राष्ट्रवादी संगठन है जिस पर पार्टी को गर्व है.
'कुख्यात दिग्गी राजा'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिग्विजय सिंह को 'गली का गुंडा' करार देते हुए कहा है कि जिन परिस्थितियों में दिग्विजय सिंह हैं, उसे उन पर दया आती है. संघ के प्रवक्ता राम माधव ने कहा, "दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता जिन हालातों में फंसे हुए हैं उस पर दया आती है. वह किसी गली के गुंडे जैसी हरकत कर रहे हैं. जिहादी तत्वों से अपनी नजदीकियों के कारण और सबसे ज्यादा भ्रष्ट लोगों का साथ देने के लिए वह पहले ही कुख्यात हो चुके हैं."
पत्रकारों ने संघ प्रवक्ता से दिग्विजय के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी कि आरएसएस बम फैक्ट्रियां बना रहा है. जवाब में राम माधव ने कहा कि कोई भी उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेता. माधव के मुताबिक, "न तो उनकी पार्टी, न ही उनकी सरकार उनकी बातों पर गंभीरता से विचार करती है. इसलिए इसकी कोई वजह नहीं हैं कि हम उनकी बातों पर गंभीरता से विचार करें."
उधर दिग्विजय ने कहा है, "अगर बम फेंकने वालों को सामने लाने की वजह से मैं अराजक कहा जाता हूं तो कहलाने दीजिए. मैं ऐसा करना जारी रखूंगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार