बर्लिन में फिल्माई जाएगी शाह रुख की डॉन-2
२५ अगस्त २०१०वैसे तो डॉन अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है लेकिन कुछ साल पहले जावेद अख्तर के बेटे और फिल्म निर्देशक फरहान अख्तर ने शाह रुख खान को लेकर नए सिरे से डॉन बनाई जो सफल भी रही. अब उनकी योजना इस कहानी को आगे बढ़ाने और सीक्वेल डॉन-2 तैयार करने की है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने जर्मनी की राजधानी बर्लिन को चुना है जहां करीब 50 दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग होगी.
फिल्म के लिए बर्लिन की कई ऐतिहासिक इमारतों और स्थलों को चुना गया है. इस फिल्म की शूटिंग में बर्लिन ब्रैंडनबुर्ग फिल्म प्रमोशन कंपनी मीडियनबोर्ड से मदद मिलेगी और इसमें करीब साढे पांच लाख यूरो का खर्च आएगा.
बर्लिन के पर्यटन निदेशक बुर्कराड काइकर ने न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया, "बर्लिन को भारतीय बाजार के लिए खोलने में यह मददगार साबित होगा. बर्लिन को भारतीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए हम कुछ ऐसा ही चाहते थे."
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से करोड़ों दर्शकों के दिल में जगह बनाकर लोकप्रियता के लंबे सफर पर निकलने वाले शाह रुख खान जर्मनी में भी खासे पसंद किए जाते हैं.
इस साल के शुरू में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनकी फिल्म माय नेम इज खान का प्रीमियर बर्लिन में किया गया जिसे देखने के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी भारी भीड़ जुटी थी. अब डॉन-2 की शूटिंग के जरिए बर्लिन वासियों को शाह रुख से रूबरू होने का एक और मौका मिल गया है. फिल्म को 2011 में रिलीज किए जाने की योजना है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उभ