1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाटो ने संभाली लीबिया की कमान

२८ मार्च २०११

नाटो ने रविवार से लीबिया में सैन्य अभियान की कमान संभाल ली है. अब तक अमेरिका के नेतृत्व में फ्रांस और ब्रिटेन की गठबंधन सेनाएं लीबिया पर कार्रवाई कर रही थीं. अब नाटो तीन महीने की योजना के साथ उतरेगा.

https://p.dw.com/p/10im0
तैयार हैं विमानतस्वीर: dapd

पश्चिमी सेनाओं के लीबिया पर हमलों के 10वें दिन में प्रवेश के साथ ही विद्रोही अब तेजी से राजधानी त्रिपोली की ओर बढ़ रहे हैं. उनकी इस जीत में गठबंधन सेना की अहम भूमिका रही है. लेकिन अब यह काम नाटो देखेगा. पश्चिमी देशों के सैंन्य संगठन नाटो के महासचिव आंद्रेस फोग रासमुसेन ने कहा, "हमारा मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. हम नागरिक इलाकों को गद्दाफी की फौजों के हमलों से बचाएंगे."

Belgien NATO Generalsekretär Anders Fogh Rasmussen in Brüssel
नाटो महासचिव आंद्रेस रासमुसेनतस्वीर: dapd

न कम न ज्यादा

रासमुसेन ने कहा कि नाटो पूरी तरह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का पालन करेगा. उन्होंने कहा, "न इससे कम, न इससे ज्यादा." उन्होंने बताया कि ऑपरेशन यूनिफाइड प्रोटेक्टर नाम के इस ऑपरेशन की कमान कनाडा के लेफ्टिनेंट जनरल चार्ल्स बुशर्ड के हाथ में होगी. वह फौरन काम शुरू कर देंगे. हालांकि गठबंधन सेनाओं से कार्रवाई के तबादले के लिए 48 से 72 घंटे का वक्त रखा गया है.

नाटो को इस अभियान की कमान संभालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी है. उसे फ्रांस और तुर्की का विरोध झेलना पड़ा. जर्मनी ने तो पूरी तरह हाथ खींच लिए. अमेरिका अभियान का नेतृत्व नाटो को सौंपने को लेकर काफी उत्सुक था. ब्रिटेन और इटली भी चाहते थे कि नाटो जिम्मेदारी संभाल ले. लेकिन फ्रांस को इस पर आपत्ति थी. लंबे दौर की बैठकों के बाद आखिरकार नाटो को कमान सौंप दी गई.

28 देशों के संगठन नाटो ने लीबिया में तीन महीने के अभियान की रूपरेखा तैयार की है. नाटो राजनयिकों के मुताबिक संगठन लीबिया में विद्रोहियों का साथ नहीं देगा बल्कि सिर्फ आम लोगों की रक्षा करेगा. एक अधिकारी ने कहा, "नाटो पूरी तरह निरपेक्ष रहेगा. वह किसी की तरफदारी नहीं करेगा."

त्रिपोली में ड्रामा

त्रिपोली में रविवार को एक महिला पत्रकारों के सामने आई और अपने शरीर पर लगे चोटों के निशान दिखाते हुए कहा कि गद्दाफी के सैनिकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. हालांकि होटल के स्टाफ ने एमान अल ओबैदी नाम की महिला को बहुत जल्दी बाहर निकाल दिया जहां से अधिकारी उसे लेकर चले गए. गद्दाफी सरकार के अधिकारियों ने पहले कहा कि वह महिला नशे में थी, बाद में उसे सेक्स वर्कर बताया. हालांकि वदाद उमर नाम के एक शख्स का कहना है कि ओबैदी उनकी रिश्ते की बहन है और उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने की सजा मिली है.

गद्दाफी को हटाने की तैयारी

अमेरिका ने लीबिया में सैन्य कार्रवाई से तो हाथ खींच लिए हैं लेकिन वह चाहता है कि शासक मुअम्मर अल गद्दाफी को सत्ता से हटाया जाए. एक इंटरव्यू में अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्रियों ने कहा कि मंगलवार को लंदन में होने वाली बैठक में गद्दाफी को हटाने के राजनीतिक विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने एनबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र का एक दूत त्रिपोली भेजा जाएगा जो गद्दाफी को स्पष्ट संदेश देगा. रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा कि लीबिया अमेरिकी हितों के लिए अहम नहीं है लेकिन मध्य पूर्व का इलाका बेहद अहम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें