1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चॉकलेट चुराया तो काट लिए हाथ

१७ अक्टूबर २०१०

तेहरान में चॉकलेट चुराने वाले चोर का एक हाथ काट कर उसे सजा दी गई है. चोर पर एक पेस्ट्री की दुकान से लगातार चॉकलेट चुराने और उसके लिए डाका डालने का आरोप है. हाथ गंवाने के अलावा उसे जेल में भी रहना होगा.

https://p.dw.com/p/Pfus
तस्वीर: AP

जुबान पर रखते ही तन मन में मिठास घोलने वाला चॉकलेट इस चोर के लिए कड़वी सच्चाई बन गया जो जिंदगी भर कटे हाथ के रूप में उसका सामने आता रहेगा. उन चॉकलेटों को खाने के लिए अब उसके हाथ उसके पास नहीं रहे. 21 साल के इस चोर को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया.

सजा सुनाने वाली अदालत के जज रेजा गियूकी ने इस चोर पर चॉकलेट और कोकोआ लूटने का आरोप साबित होने की बात कही है. जज ने दुकान को नुकसान पहुंचाने के एवज में उसे छह महीने के कैद की भी सजा सुनाई है.

पुलिस ने जब चोर को गिरफ्तार किया तो उसके पास 900 डॉलर नगद, तीन जोड़े दस्ताने और बड़ी मात्रा में चॉकलेट और कोकोआ मिला. इस्लामी कानून में बार बार चोरी की सजा हाथ काटकर दी जाती है. ईरान में पिछले कुछ सालों में हाथ काटने की सजा में काफी इजाफा हुआ है क्योंकि पिछले कुछ सालों में गरीबी बढ़ने के कारण चोरी और डकैती की वारदात में इजाफा हुआ है.

पिछले हफ्ते ही देश के उत्तरी शहर मशाद में दो बार डकैती के जुर्म में पकड़े गए एक शख्स के हाथ काट दिए गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें