1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने कश्मीरियों को सामान्य वीजा दिया

१२ अप्रैल २०११

चीन भारत के साथ वीजा विवाद सुलझाता दिख रहा है. चीन ने भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के चार पत्रकारों को सामान्य ढंग से भारतीय पासपोर्ट पर वीजा दिया है. चीन तीन साल से कश्मीर के लोगों को अलग कागज पर नत्थी वीजा दे रहा था.

https://p.dw.com/p/10rfq
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इस ग्रुप को ब्रिक्स कहा जाता है. मंगलवार से चीन में ब्रिक्स की बैठक रही है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी बैठक को कवर करने के लिए भारतीय कश्मीर में पैदा हुए चार पत्रकार भी चीनी शहर सान्या जा रहे हैं. इन चारों पत्रकारों को चीन ने सामान्य वीजा दिया है.

चीन 2008 से भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों को नत्थी वीजा दे रहा था. बीजिंग का तर्क था कि कश्मीर एक विवादित हिस्सा है इसलिए वहां के लोगों को भारतीय पासपोर्ट पर वीजा नहीं दिया जाएगा. चीन के इस तर्क से दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट आई. भारत ने चीन के नत्थी वीजा को अवैध करार दे दिया. नई दिल्ली ने कहा कि वह नत्थी वीजा पाने वालों को देश से बाहर नहीं जाने देगा.

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह मुद्दा चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने भी उठाया. यह पूछे जाने पर कि क्या सान्या में भी भारत और चीन के शीर्ष नेता वीजा विवाद पर बातचीत करेंगे, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि अभी यह तय नहीं है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चीनी सैनिकों की उपस्थिति की खबरों पर बातचीत होगी या नहीं, इस पर विष्णु प्रकाश ने स्पष्ट जबाव नहीं दिया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी