क्या सिद्धू ने 'उम्र में छोटी' सोनिया गांधी के पैर छुए?
१३ मार्च २०१९जब से नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं वो अकसर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर रहने लगे हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समाहरोह में जाने के बाद से सोशल मीडिया पर सिद्धू पर होने वाले हमले भी बढ़ गए हैं.
एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इस फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी दिखाई दे रहे हैं. पगड़ी पहने हुए एक व्यक्ति सोनिया गांधी के पैर छूता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस फोटो पर गेटी इमेजेज का वॉटरमार्क लगा है. साथ ही लिखा है कि नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी के पैर छू रहे हैं. जो भाषा इस्तेमाल की गई है वो अशोभनीय है. इस फोटो को अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
अलग-अलग ग्रुप्स में इसे अलग-अलग कैप्शन लिखकर शेयर किया जा रहा है लेकिन सबका कमोबेश मतलब एक ही है. और निशाने पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं. एक कैप्शन में लिखा है कि सिद्धू सोनिया गांधी से उम्र में बड़े हैं फिर भी उनके पैर छू रहे हैं.
फोटो की सच्चाई क्या है?
इस फोटो पर गेटी इमेजेज का वॉटरमार्क लगा था. इसका मतलब यह फोटो गेटी इमेजेज की वेबसाइट से लिया गया है. गेटी इमेजेज पर इस फोटो के बारे में सर्च करने पर पता चला कि यह फोटो 29 नवंबर 2011 को क्लिक किया गया है.
इस फोटो के साथ गेटी इमेजेज ने लिखा है कि भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन के बाद एक प्रतिनिधि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छू रहे हैं. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी यह देख रहे है. इस फोटो को शेखर यादव ने क्लिक किया था.
तो वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?
गेटी इमेजेज के कैप्शन से यह तो स्पष्ट है कि पैर छूने वाले ये व्यक्ति नवजोत सिंह सिद्धू न होकर युवक कांग्रेस के कोई प्रतिनिधि थे. नवजोत सिंह सिद्धू 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए थे जबकि यह फोटो 2011 का है. तब वो बीजेपी में हुआ करते थे.
उम्र में नवजोत सिंह सिद्धू सोनिया गांधी से छोटे हैं. सोनिया गांधी 72 साल की हैं और सिद्धू 55 साल के हैं. ऐसे में इस वायरल हो रही पोस्ट में किए गए सारे दावे गलत हैं.