ओसामा की पत्नियों से पूछताछ होगी
१० मई २०११एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने अमेरिका को बताया है कि अमेरिकी अधिकारी जल्द ही बिन लादेन की पत्नियों से मिल पाएंगे. 2 मई को अमेरिकी सैनिकों के हाथों लादेन के मारे जाने के बाद से उसकी तीन पत्नियां पाकिस्तान की हिरासत में हैं. अमेरिकी अधिकारी उनसे पूछताछ करना चाहते हैं क्योंकि माना जा रहा है कि उनके पास अल कायदा के बारे में अहम जानकारियां हो सकती हैं.
सीआईए-आईएसआई विवाद
इस बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने कहा है कि वह पाकिस्तान में काम कर रहे अपने मुख्य जासूस को वापस नहीं बुलाएगी. पाकिस्तानी मीडिया ने सोमवार को उस जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश की. माना जा रहा है कि एक व्यक्ति को सीआईए का मुख्य गुप्तचर बताने वाली खबरें सही नहीं हैं.
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश सोच समझकर उठाया गया कदम हो सकता है ताकि ओसमा बिन लादेन के पाकिस्तान में होने को लेकर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाया जा सके.
आईएसआई पर शक
पाकिस्तान में छह महीने के भीतर दूसरी बार सीआईए जासूस की पहचान उजागर करने की कोशिश की गई है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह काम पाकिस्तान सरकार के ही किसी अधिकारी का हो सकता है. इस मामले में पाकिस्तान की मुख्य खुफिया एंजेसी आईएसआई पर शक जताया जा रहा है.
लादेन के पाकिस्तान में मिलने के बाद से सीआईए और आईएसआई के पहले से तनावपूर्ण संबंध और खराब हो गए हैं. ओबामा सरकार ने पाकिस्तान से आईएसआई जासूसों और लादेन की पत्नियों से पूछताछ की मांग की थी. लेकिन पाकिस्तान सिर्फ लादेन की पत्नियों से पूछताछ की इजाजत देने को तैयार हुआ है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एस गौड़