इतिहास में आज: 3 जुलाई
२ जुलाई २०१३जिम मॉरिसन संगीत की दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध रहे कलाकारों में से एक माने जाते हैं. अमेरिकी रॉक बैंड 'द डोर्स' के प्रसिद्ध गायक मॉरिसन 1971 में मात्र 27 साल की उम्र में आज ही के दिन अपने पेरिस स्थित घर में मृत पाए गए थे.
मॉरिसन का बचपन और शुरुआती जीवन रहस्यमयी माना जाता है, वह अपने माता पिता के अपने प्रति व्यवहार से खुश नहीं थे. अपने कुछ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह छठी कक्षा से ही गाने और कविताएं लिखने लगे थे. फ्लोरिडा में 1943 में जन्मे मॉरिसन 1960 के दशक में फिल्म कोर्स करने लॉस एंजेलेस आ गए. 1965 में उन्होंने रे मंजारेक के साथ अपना बैंड 'द डोर्स बनाया.' उनके संगीत ने ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया भर में जितनी प्रसिद्धि दिलाई, उतना ही उनके नशे की आदत ने उन्हें बदनाम कर दिया. उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ दुर्व्यवहार के कारण जेल भी जाना पड़ा.
जिम मॉरिसन को उनकी महिला मित्र ने बाथ टब में मृत हालत में पाया. डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण बहुत ज्याoe शराब की वजह से दिल की धड़कन रुक जाना बताया.