67 साल में पहली बार महिला कैदी को मौत की सजा हुई
१३ जनवरी २०२१1953 के बाद पहली बार अमेरिका में किसी महिला कैदी को मृत्युदंड दिया गया है. जिस महिला कैदी को मौत की सजा दी गई उसका नाम लीजा मोंटगोमेरी है. मोंटगोमेरी की सजा पर ऐन वक्त पर 8वें सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने रोक लगा दी थी, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे पलट दिया और मंगलवार को मौत की सजा हुई. अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक मोंटगोमेरी को इंडियाना के तेर्रे हाउते की जेल में स्थानीय समय रात 1:31 बजे मृत घोषित किया गया.
इससे पहले डॉक्टरों का कहना था कि मोंटगोमेरी का ब्रेन डैमेज है और वह मानसिक रूप से बीमार है. 52 वर्षीय मोंटगोमेरी को मृत्युदंड देने को लेकर कई कई संघीय अदालतों में चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोंटगोमेरी के वकील केली हेनरी ने सजा को "क्रूरतापूर्ण, गैर-कानून और सत्ता की शक्ति का अनावश्यक इस्तेमाल" बताया था. उन्होंने एक बयान में कहा, "मोंटगोमेरी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कोई भी विवाद नहीं खड़ा कर सकता. पहली बार जेल के डॉक्टरों ने बीमारी का पता लगाया था और इलाज किया था."
मोंटगोमेरी 2007 में 23 वर्षीय बॉबी जो स्टिनेट की हत्या और अपहरण की दोषी पाई गई थी. उसने बॉबी जो कि आठ महीने की गर्भवती थी, उसका पेट चीर कर बच्ची का अपहरण कर लिया था.
मोंटगोमेरी का जघन्य अपराध
16 दिसंबर 2004 को मोंटगोमेरी ने उत्तर पश्चिमी मिसूरी के स्किडमोर में बॉबी जो स्टिनेट के घर में घुसकर रस्सी से उनका गला घोंटकर हत्या कर दी, गर्भवती स्टिनेट का किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू से पेट चीर डाला और बच्ची को लेकर वहां से फरार हो गई. बच्ची को अपना बताने के इरादे से वह वहां से लेकर भाग गई थी. मोंटगोमेरी के वकील लंबे समय से उसको मौत की सजा का विरोध करते रहे हैं.
मोंटगोमेरी को मौत की सजा ऐसे समय में दी गई जब दो और मामलों में कोर्ट ने कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत की सजा पर रोक लगा दी. अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन मौत की सजा के खिलाफ हैं. ये मृत्युदंड बाइडेन के उदघाटन से पहले दिए जा रहे हैं. ट्रंप के शासन के दौरान 10 संघीय कैदियों को मृत्युदंड मिल चुका है.
एए/सीके (रॉयटर्स, एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore