1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकस्लोवाकिया

स्लोवाकिया में उड़न-कार को मंजूरी मिली

२६ जनवरी २०२२

स्लोवाकिया की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) ने उड़ने वाली कार को मंजूरी दे दी है. इस कार के ओद्यौगिक स्तर पर उत्पादन की दिशा में यह पहला कदम है.

https://p.dw.com/p/464xA
तस्वीर: Airspeeder

स्लोवाकिया की सरकार ने उड़ने वाली कार के एक मॉडल एयरकार को हवा में उड़ने योग्य मानते हुए प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. इसका अर्थ है कि कार के कमर्शियल उत्पादन की दिशा में बढ़ा जा सकता है. इस कार को क्लाइनविजन नाम की एक कंपनी ने डिजाइन और तैयार किया है.

क्लाइनविजन के संस्थापक और सीईओ स्टेफान क्लाइन ने एक बयान में कहा, "एयरकार को मिली मंजूरी अत्याधिक सक्षम उड़ने वाली कारों के ओद्यौगिक उत्पादन के दरवाजे खोलती है. यह आधिकारिक और अंतिम पुष्टि है कि हम मध्यम-दूरी वाली यात्राओं को हमेशा के लिए बदलने की क्षमता रखते हैं.”

एयरकार ने पिछले साल जून में ही दो शहरों के बीच अपनी पहली उड़ान भरी थी. इस कार को 1.6 लीटर वाली बीएमडबल्यू इंजन के साथ बनाया गया है. इसे उड़ान भरने के लिए मात्र 300 मीटर के रनवे की जरूरत होती है.

हजार किलोमीटर की यात्रा संभव

कार 170 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकती है और 1,000 किलोमीटर तक जा सकती है. जमीन पर यह सामान्य कार होती है जो उड़ान भरने के लिए छोटे विमान में बदल जाती है. इस प्रक्रिया में तीन मिनट से भी कम का समय लगता है.

क्लाइनविजन ने बताया है कि प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए कार को 70 घंटे की टेस्ट उड़ानें पूरी करनी थीं. इसके अलावा 200 टेक ऑफ और लैंडिंग भी पूरी की गईं.

स्लोवाकिया की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक रेने मोलनार ने कहा, "इस विमान ने हर निर्मित विमान के लिए बनाए गए राष्ट्रीय नियमों की शर्तों को पूरा किया है और सुरक्षा मानकों का प्रदर्शन किया है. इस आधार पर इसे हवा में उड़ान भरने योग्य मानकर प्रमाणपत्र जारी किया गया है.”

मोलनार ने कहा कि एसटीए ने अब एयरकार एयरक्राफ्ट-टाइप प्रमाणपत्र के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है. उन्होंने कहा, "टाइप सर्टिफिकेट मिलने के बाद इस एयरक्राफ्ट का ओद्यौगिक उत्पादन किया जा सकता है.”

कई देशों में चल रही है तैयारी

उड़ने वाली कारों को मंजूरी देने की तैयारी कई देशों में चल रही है. यूरोप की तीन पहियों वाली पीएएल-वी लिबर्टी कार जो जाइरोकॉप्टर की तरह उड़ती है, सड़कों पर चलने के लिए पहले ही मंजूरी हासिल कर चुकी है और अब यूरोपीयन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी का सर्टिफिकेट हासिल करने पर काम कर रही है.

Slowakei Flugauto AirCar
तस्वीर: Cover-Images/imago images

कई अन्य कार कंपनियां भी एयर-टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही हैं. हालांकि बहुत सी मौजूदा कारों को उड़ाने के लिए पायलट का लाइसेंस एक अनिवार्यता है. स्लोविकया की एयरकार भी पायलट ही उड़ा सकते हैं. कुछ कंपनियां स्वचालित उड़न-कारें बनाने पर काम कर रही हैं.

सोमवार को विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने ऐलान किया था कि वह कैलिफॉर्निया स्थित स्वचालित एयर टैक्सी बनाने वाली कंपनी विस्क में 45 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. विस्क कंपनी बोइंग और गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज की कंपनी किटी हॉक की साझी योजना है.

रिपोर्टः विवेक कुमार (एएफपी)

उड़ने वाली कार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी