1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल और हमास की झड़प में 200 से ज्यादा की मौत

७ अक्टूबर २०२३

इस्राएल पर हमास के हमलों और उसके बाद हुई सैन्य कार्रवाई में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. घायलों की संख्या 750 से ज्यादा है.

https://p.dw.com/p/4XEo8
हमास के खिलाफ इस्राएल की सैन्य कार्रवाई
तस्वीर: Ammar Awad/REUTERS


इस्राएली अधिकारियों का कहना है कि हमास के रॉकेट हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं. वहीं गजा प्रशासन के मुताबिक, इस्राएल के हमलों में अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है. 

शनिवार सुबह इस्राएल पर गजा पट्टी से हमास ने अंधाधुंध रॉकेट हमले किए. इस्राएल ने इन हमलों को युद्ध करार दिया और जल, थल और वायु सेना के जरिए गजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. वक्त गुजरने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ती गई.

मई 2021 के बाद यह पहला मौका है जब गजा पट्टी में एक दिन में इतनी जानें गई हैं. गजा के कुछ इलाकों में लोगों के शव बिखरे पड़े हैं.

रॉकेट हमलों के दौरान जान बचाने के लिए भागते इस्राएल के लोग
रॉकेट हमलों के दौरान जान बचाने के लिए भागते इस्राएल के लोगतस्वीर: Tsafrir Abayov/AP/picture alliance

क्या हुआ शनिवार सुबह

इस्लामिक आतंकवादी संगठन हमास का दावा है कि उनसे शनिवार सुबह इस्राएली ठिकानों पर 5,000 रॉकेट दागे. इस्राएली रक्षा मंत्रालय ने "आतंकवादी तत्वों" के इस्राएल में घुसपैठ करने का दावा भी किया है. रक्षा मंत्री योआव गालांत के मुताबिक, हमास ने इस्राएल के खिलाफ "युद्ध" छेड़कर "एक भारी गलती" की है.

इस्राएली सेना ने जवाबी कार्रवाई में गजा पट्टी में कई ठिकानों को निशाना बनाया है. इस्राएली सेना ने एक बयान में कहा, "दर्जनों लड़ाकू विमान अभी गजा पट्टी में हमास आतंकवादियों से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रहे हैं."

इस्राएली रक्षा मंत्री गालांत के मुताबिक, फलीस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने "इस्राएल के खिलाफ युद्ध छेड़ा है." उन्होंने आगे कहा, "सैनिक हर जगह पर दुश्मन से लड़ रहे हैं."

हाल के बरसों में इस्राएल और फलीस्तीनी उग्रवादी संगठन के बीच हिंसक संघर्ष काफी बढ़ा है. गजा पट्टी व इस्राएली नियंत्रण वाला पश्चिमी तट इस हिंसा का मुख्य मैदान बना है.

इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के हमलों को "युद्ध" करार दिया
इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के हमलों को "युद्ध" करार दियातस्वीर: Abir Sultan/Pool via REUTERS

हमास के हमले से इस्राएल हैरान

इस्राएल में राजधानी तेल अवीव समेत कई शहरों में शनिवार सुबह चेतावनी देने वाले सायरन घनघनाने लगे. इस्राएली सेना के मुताबिक, हमास ने इस्राएल पर हजारों रॉकेट दागे. इस हमले के साथ ही हमास के उग्रवादी भी इस्राएली सीमा में दाखिल हुए.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर इस्राएली सेना ने एक ट्वीट में लिखा, "गजा पट्टी से कई आतंकवादी इस्राएली सीमा में घुसपैठ कर चुके हैं. गजा पट्टी के आस पास रहने वाले लोगों से अपने घरों में ही रहने को कहा गया है."

हमास के मिलिट्री हेड मोहम्मद दाइफ के मुताबिक, उनका संठगन अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन चला रहा है. इसका मकसद इस्राएल द्वारा किए जा रहे "उल्लंघनों" का अंत करना है.

हमास को जर्मनी, यूरोपीय संघ, अमेरिका और कुछ अरब देश आतंकवादी संगठन मानते हैं. ताजा लड़ाई यहूदियों के "सिमचात तोराह" त्योहार के दौरान शुरू हुई है.

हमास का दावा, इस्राएल पर दागे 5000 रॉकेट
हमास का दावा, इस्राएल पर दागे 5000 रॉकेटतस्वीर: Mohammed Salem/REUTERS

हमास को हिज्बुल्लाह की बधाई 

लेबनान से चलने वाले ईरान समर्थित उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने इस्राएल पर हमास के हमले का जश्न मनाया है. जर्मनी, अमेरिका और कई अरब देशों में आतंकी संगठन की सूची में आने वाले हिज्बुल्लाह ने हमास को समर्थन का भरोसा भी दिलाया.

दक्षिणी लेबनान में इस्राएली सेना से लड़कर चर्चा में आए हिज्बुल्लाह के मुताबिक, वह "फलीस्तीनी प्रतिरोध की लीडरशिप के साथ सीधे संपर्क में हैं."

आतंकी गुट ने कहा कि यह हमला "इस्राएल के सतत कब्जे के खिलाफ और उन्हें भी एक जवाब है जो इस्राएल के साथ रिश्ते सामान्य करना चाहते हैं."

ओएसजे/आरएस (डीपीए, एएफपी, एपी, रॉयटर्स)