1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तराखंड के आमोद पंवार सोलर प्लांट से कमाते हैं 15 लाख रुपए

समीरात्मज मिश्र
२८ अगस्त २०२३

उत्तराखंड के आमोद कुमार ने अपने सीढ़ीदार खेतों में बिजली उत्पादन के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाया. यह उत्तराखंड का पहला सोलर प्लांट है. इससे सालाना करीब 15 लाख रुपये की आमदनी होती है. आमोद के संघर्ष की कहानी दिलचस्प है.

https://p.dw.com/p/4Vdpi
उत्तराखंड में पहला सोलर प्लांट लगाने वाले आमोद पंवार
आमोद बताते हैं कि इस सोलर पावर प्रोजेक्ट में करीब 90 लाख रुपये का खर्च आया. इसमें से 80 लाख रुपये उन्होंने बैंक से कर्ज लिए हैं. तस्वीर: Aamod Panwar

मार्च 2020 में जब देशभर में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई, उस समय आमोद पंवार पहाड़ पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में व्यस्त थे. कोविड संक्रमण और फिर उसके बाद लगे लॉकडाउन की वजह से जहां लाखों लोग बेरोजगार हो गए, वहीं आमोद पंवार न सिर्फ अपने, बल्कि दर्जनों और लोगों के लिए रोजगार का एक बेहतरीन सिस्टम तैयार कर रहे थे.

आमोद, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर चिन्यालीसौड़ के इंद्राटिपरी गांव के रहने वाले हैं. आमोद इस समय अपने सौर ऊर्जा प्लांट से करीब 200 किलोवॉट बिजली का उत्पादन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मुर्गी पालन, गाय पालन, सब्जी उत्पादन और मधुमक्खी पालन का काम भी शुरु किया है.

ऊंचे पहाड़ पर सोलर प्लांट सफलतापूर्वक लगाने का आमोद कुमार का विचार तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी इतना पसंद आया कि एक निजी प्लांट होने के बावजूद वो उसका उद्घाटन करने के लिए उनके गांव आए.

आमोद पंवार अपने सीढ़ीदार पहाड़ी खेतों में सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे हैं.
पहाड़ पर सोलर प्लांट लगाने का विचार तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इतना पसंद आया कि उन्होंने खुद आमोद को फोन कर उद्घाटन करने की इच्छा जताई. तस्वीर: Aamod Panwar

कैसे हुई शुरुआत?

आमोद बताते हैं कि उनके पास कुछ बंजर जमीन थी और आस-पास के अन्य लोगों से कुछ और जमीन किराये पर ले ली, ताकि उस बंजर जमीन का इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए सोलर पावर प्लांट लगाने का फैसला किया गया क्योंकि सरकार ने नई-नई यह योजना शुरू की थी.

आमोद कहते हैं, "मैंने 2019 में सोलर प्लांट योजना के लिए आवेदन दिया. इसके लिए 80 लाख रुपये का लोन भी लिया. पूरे देश में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन लगने के एक दिन पहले यानी 23 मार्च को हमारा 200 किलो वॉट का प्लांट ग्रिड से जुड़ा और बिजली उत्पादन का काम शुरू हो गया.”

आमोद बताते हैं कि कोविड के दौरान जब गांव के ही तमाम युवक नौकरी से हाथ धोने के बाद वापस लौट रहे थे, तब वह गांव में रहकर ही अच्छी-खासी आमदनी कर रहे थे. वह बताते हैं कि सोलर प्लांट को स्थापित करने के बाद आस-पास की बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाने का निश्चय किया गया. इस काम में उन्होंने कई स्थानीय युवाओं की मदद ली, उन्हें भी रोजगार दिया. जल्दी ही प्लांट के पास ही खेती के साथ-साथ पशुपालन का काम भी शुरू कर दिया.

देखिए, कैसे सोलर प्लांट के नीचे की जमीन भी बर्बाद नहीं जाने दी जा रही है. यहां सब्जियां उगाई जा रही हैं.
आमोद बताते हैं कि शुरुआत में बैंक, कर्ज देने को तैयार नहीं था. हालांकि अब आमोद के प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद और भी कई लोग सोलर प्लांट लगा रहे हैं. बैंक भी अब इन योजनाओं में आर्थिक संभावना देखकर कर्ज दे रहे हैं. तस्वीर में देखिए, कैसे सोलर प्लांट के नीचे की जमीन भी बर्बाद नहीं जाने दी जा रही है. यहां सब्जियां उगाई जा रही हैं. तस्वीर: Aamod Panwar

कैसी मुश्किलें आईं?

हालांकि आमोद के लिए यह रास्ता बहुत आसान नहीं था. आमोद कहते हैं कि पहाड़ पर सौर ऊर्जा रोजगार का बेहतरीन जरिया हो सकता है, लेकिन वह उन परिस्थितियों का भी जिक्र करना नहीं भूलते जिनकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा.

डीडब्ल्यू से बातचीत में आमोद कहते हैं, "यह पहाड़ का पहला सोलर प्रोजेक्ट था. हमारे यहां माइग्रेशन बहुत ज्यादा हो गया है. हम लोग इसे रोकने और पहाड़ बचाने को लेकर सोलर पावर प्लांट को एक सेंटर की तरह स्थापित करना चाह रहे थे, लेकिन शुरुआत में काफी दिक्कतें हुईं. बैंक वाले लोन देने को तैयार नहीं थे. बैंकर्स के साथ मीटिंग नहीं हो पा रही थी. यहां तक कि प्रधानमंत्री कार्यालय तक को पत्र लिखना पड़ा और तब जाकर प्राशासनिक अधिकारियों और बैंक अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई.”

उत्तराखंड में सोलर प्लांट लगाने वाले आमोद पंवार अपने खेत में
आमोद बताते हैं कि सोलर प्लांट स्थापित करने के बाद आस-पास की बंजर जमीन को भी उपजाऊ बनाने का निश्चय किया गया. इस काम में उन्होंने कई स्थानीय युवाओं की मदद ली, उन्हें रोजगार भी दिया. तस्वीर: Aamod Panwar

रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई

आमोद बताते हैं कि इस सोलर पावर प्रोजेक्ट में करीब 90 लाख रुपये का खर्च आया. इसमें से 80 लाख रुपये उन्होंने बैंक से कर्ज लिए हैं. सोलर पावर प्लांट बन जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके काम की काफी तारीफ की और उसका उद्घाटन करने की इच्छा जताई, लेकिन आमोद ने शुरू में इसके लिए साफ मना कर दिया. इस बारे में वह एक बेहद दिलचस्प कहानी सुनाते हैं.

आमोद के मुताबिक, "जब प्रोजेक्ट चालू हो गया, तो मुख्यमंत्री जी ने मुझे फोन किया. मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने की इच्छा जताई. मैंने मना कर दिया. पूछे क्यों? मैंने कहा कि इस काम को पूरा करने में मैंने इतने लोगों को तो रिश्वत दे रखी है, तो मैं उद्घाटन के लिए क्यों बुलाऊं? बाद में मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया."

आमोद आगे बताते हैं, "मुझे देहरादून बुलाया गया और पूछा गया, तो मैंने बता दिया कि यह कहकर रिश्वत मांगी जाती है कि ये ऊपर तक जाता है. इसलिए मैं बेईमान लोगों से उद्घाटन नहीं कराऊंगा. मुख्यमंत्री ने तत्काल ऐक्शन लिया. जांच बैठाई और उत्तरकाशी जिला कोऑपरेटिव बैंक के जीएम को सस्पेंड किया गया. उसके बाद जिन-जिन लोगों ने मुझसे पैसे लिए थे, सबने अपने आप माफी मांगते हुए रुपये वापस कर दिए. चूंकि जीएम के खिलाफ सबूत थे, तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया लेकिन और लोगों के खिलाफ सबूत नहीं थे, तो वे बच निकले. लेकिन उन लोगों को अपनी गलती का एहसास हो गया.”

सोलर प्लांट परिसर में बनाया गया तालाब, जिसमें मछली पालन होता है
आमोद बताते हैं कि उनके सोलर प्लांट के जरिए सालाना औसतन तीन लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. तस्वीर में: सोलर प्लांट परिसर में एक तालाब भी बनाया गया है. गर्मियों के मौसम में यह स्वीमिंग पूल की तरह इस्तेमाल होता है और बाकी साल उसमें मछली पालन होता है. तस्वीर: Aamod Panwar

आगे बढ़ रही है मुहिम

आमोद बताते हैं कि उनके पावर प्लांट के लगने के बाद से अब तक उत्तराखंड में करीब एक हजार प्रोजेक्ट लग चुके हैं. करीब 1,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. वह बताते हैं कि पहाड़ पर सोलर बहुत सफल है क्योंकि यहां मैदानी इलाकों की तुलना में करीब दो गुनी ज्यादा बिजली पैदा होती है. बैंकों ने भी इसकी आर्थिक संभावनाओं को देखते हुए बाद में खूब लोन दिया.

सोलर पावर प्लांट लगाने में ज्यादातर खर्च सिविल वर्क, मशीनों, वायरिंग और सोलर प्लेट्स लगाने में होता है. उसके बाद रख-रखाव पर ज्यादा खर्च नहीं होता है. आमोद बताते हैं कि प्लांट के रखरखाव के लिए उन्होंने सिर्फ दो स्थायी कर्मचारी रखे हुए हैं. हां, जिस समय इसका निर्माण कार्य चल रहा था तब यहां करीब 300 लोगों को काम मिला हुआ था.

आमोद कहते हैं, "सोलर प्लेट्स के नीचे हमने सब्जियां उगानी शुरू कीं और मधुमक्खी पालन भी शुरू किया है. एक तालाब बनाया है, जिसमें गर्मियों के मौसम में तीन महीने तो बच्चे नहाते हैं और नौ महीने उसमें मछली पालन होता है. गर्मी के समय में स्वीमिंग पूल का काम होता है."

आमोद ने जिन लोगों की जमीन किराये पर ली हुई है, खेती और मधुमक्खी पालन, मछली पालन वगैरह का काम वही लोग करते हैं और इसका आर्थिक लाभ भी उन्हीं को मिलता है. आमोद बताते हैं, "इस प्लांट के जरिए सालाना औसतन तीन लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इस बिजली की खरीद यूपीसीएल 4.38 रुपए प्रति यूनिट की दर से कर रही है. महीने में एक से डेढ़ लाख रुपये की अकेले मुझे आमदनी होती है और बाकी जो लोग खेती वगैरह करते हैं, उन्हें अलग इसका लाभ मिल रहा है.”