ब्रिटिश-ईरानी महिला की पांच साल की सजा खत्म
८ मार्च २०२१ईरानी मूल की ब्रिटिश सहायता कार्यकर्ता नाजनीन जघारी-रैटक्लिफ के वकील होज्जत किरमानी ने रविवार को कहा कि उनकी पांच साल की सजा की अवधि समाप्त हो गई. ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीकी के मुताबिक नाजनीन के टखने पर लगे निगरानी वाले उपकरण को हटा दिया गया है लेकिन उन्हें फिर से अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है.
सिद्दीकी उसी क्षेत्र से ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं जहां नाजनीन रहा करती थीं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "मैं नाजनीन के परिवार के संपर्क में हूं. कुछ अच्छी खबर-शुक्र है कि उनके टखने पर लगे निगरानी उपकरण को हटा दिया गया है. वह पहले अपनी दादी से मिलेंगी. उन्हें अगले रविवार को फिर से अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है."
हालांकि उनके वकील ने कहा कि उन पर एक नया मुकदमा चल रहा है और अभी वह घर नहीं लौट सकती हैं. किरमानी ने कहा कि नाजनीन तेहरान में अपने माता-पिता के घर पर नजरबंद हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण नाजनीन को पिछले साल अस्थायी रूप से जेल से रिहा कर दिया गया था और उन्हें उनके माता-पिता के घर पर नजरबंद कर दिया गया था. हालांकि, एक कैदी के रूप में उनके पैरों पर लगे निगरानी उपकरण को हटाया नहीं गया था. उनके वकील के मुताबिक यह पहली बार है जब उपकरण उनके टखने से हटाए गए.
ब्रिटेन ने तत्काल रिहाई की मांग की
चूंकि नाजनीन को फिर से अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है, इसलिए उनके परिवार और दोस्तों को लगता है कि उनकी तत्काल वापसी की उम्मीद कम हो सकती है. ब्रिटिश सरकार ने एक बार फिर उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कहा कि उनकी सरकार ने निगरानी उपकरण हटाने का स्वागत किया है. राब ने एक ट्वीट में लिखा, "उन्हें जल्द से जल्द ब्रिटेन लौटने की अनुमति दी जानी चाहिए."
नाजनीन को 2016 में तेहरान हवाई अड्डे पर अपनी बेटी के साथ ब्रिटेन लौटने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन पर सरकार को गिराने की साजिश रचने की कोशिश का आरोप लगाया गया और उन्हें अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore