भारत: भीषण गर्मी के कारण कई की मौत
१९ जून २०२३यूपी के बलिया जिले में बढ़ते तापमान के बीच पिछले चार दिनों में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 400 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारियों ने मौतों के लिए अलग-अलग कारण दिए हैं.
यूपी सरकार ने जिले में हुई मौतों की जांच के लिए निदेशक स्तर के दो अफसरों की टीम गठित की है. यूपी सरकार ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट कर गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज के सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा है.
जलवायु परिवर्तन क्या होता है, चाय बागान के मजदूरों से पूछिए
अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे. एक वरिष्ठ सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मौतों की जांच शुरू कर दी है. लखनऊ से निदेशक स्तर के दो अधिकारियों को बलिया भेजा गया है.
अधिकारी ने कहा कि बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह का तबादला कर दिया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि बलिया जिला अस्पताल में मरीजों की मौत पर विवादित बयान देने वाले प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया गया है.
कारणों का पता लगाएगी जांच टीम
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 15 जून को 23 लोगों की मौत हुई जबकि 16 जून की दोपहर तक 11 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाद में शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई.
शनिवार को बलिया जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था और सापेक्ष आर्द्रता 25 प्रतिशत थी, जिसने गर्मी के प्रभाव को और बढ़ा दिया. लखनऊ से आई जांच टीम इस बात की जांच करेगी कि क्या मौत का कारण लू है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पूरे यूपी में इतने लोगों की जान चली गई है. उन्हें लोगों को हीटवेव के बारे में चेतावनी देनी चाहिए थी. पिछले 6 वर्षों में यूपी में एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया गया है. जो लोग जान गंवा चुके हैं वे गरीब किसान हैं, क्योंकि उन्हें समय पर भोजन, दवाइयां और इलाज नहीं मिला."
एमनेस्टी: घातक है पाकिस्तान में बढ़ता तापमान
बिहार में भी हीट वेव का कहर
बिहार में भी भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की मौत की खबरें हैं. बिहार में बीते 24 घंटे 44 लोगों की मौत की रिपोर्ट है. बताया जा रहा है कि पटना में 35 लोगों की मौत हुई है और अन्य जिलों में नौ लोगों की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है. मौसम विभाग ने 19 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भीषण लू चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन में बिहार में लू से राहत मिलने के साथ-साथ मानसूनी बारिश की संभावना है. भीषण गर्मी को देखते हुए पटना समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
एक शोध के मुताबिक तापमान में 2.7 डिग्री की वृद्धि का असर 60 करोड़ से ज्यादा भारतीयों पर पड़ेगा . अगर इसे 1.5 डिग्री तक सीमित कर लिया जाता है तो इसमें छह गुना की कमी आ सकती है. तब नौ करोड़ भारतीय बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप झेलने को मजबूर होंगे.
अनुमान है कि हर 0.1 डिग्री तापमान बढ़ने के साथ 14 करोड़ लोग भीषण गर्मी की चपेट में होंगे. फिलहाल दुनिया भर के छह करोड़ लोग ऐसी जगहों पर रह रहे हैं जहां औसत तापमान 29 डिग्री से ऊपर है.