1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्याययूरोप

गिजेल पेलिको के बलात्कारियों को 3 से 20 साल तक की सजा

१९ दिसम्बर २०२४

फ्रांस की एक अदालत ने 51 लोगों को गिजेल पेलिको के बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है. पेलिको के पूर्व पति और दूसरे आरोपियों को 20 साल से 3 साल तक की सजा सुनाई गई है.

https://p.dw.com/p/4oMaD
अदालत में सजा सुनाए जाते वक्त पहुंचीं गिजेल
बलात्कार के इस मामले ने फ्रांस और दुनिया को हतप्रभ कर दियातस्वीर: Lewis Joly/AP Photo/picture alliance

मुख्य आरोपी डोमिनिक पेलिको को 20 साल कैद की सजा मिली है, जबकि दो आरोपियों को निलंबित कैद की सजा दी गई है. सजा सुनाते वक्त जज ने यह स्पष्ट किया कि डोमिनिक पेलिको को तब तक पैरोल नहीं मिल सकता जब तक कि वो दो तिहाई सजा पूरी ना कर लें.

अदालत ने सजा तो सुना दी है लेकिन अभियोजक और पीड़ित परिवार की उम्मीदें पूरी नहीं हुई है. उनका मानना है कि सजा पर्याप्त नहीं है. डोमिनिक पेलिको के बच्चों ने उनके पिता को मिली 20 साल की सजा को कम बताया है. परिवार के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी एएफपी को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी. इस सदस्य का कहना है, "इतनी कम सजा मिलने से बच्चे बहुत दुखी हैं."

हिम्मत की मिसाल गिजेल

गिजेलमहिलाओं की हिम्मत की एक मिसाल बन गई हैं. उन्होंने सामने आकर ना सिर्फ यह लड़ाई लड़ी बल्कि अपनी पहचान छिपाने से भी इनकार कर दिया. उनके बच्चे भी इस घड़ी में उनके साथ खड़े हुए हैं. गुरुवार को जब गिजेल अदालत पहुंचीं तो भीड़ ने उनका नाम पुकारा और उनके लिए न्याय के पक्ष में नारा बुलंद किया. इसके जवाब में उन्होंने हाथ हिलाया और मुस्कुराईं. 

गिजेल के लिए न्याय की मांग करती तख्तियां उठाए लोग
अदालत के बाहर जमा लोगों ने गिजेल पेलिको के लिए न्याय के पक्ष में नारा बुलंद कियातस्वीर: Alexandre Dimou/REUTERS

इस बलात्कार कांड ने फ्रांस और दुनिया को हतप्रभ किया. फ्रांस के अविनों शहर में अदालत की कार्रवाई पर पूरी दुनिया की नजर थी. बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हुए थे और पुलिस का भी भारी बंदोबस्त था.

बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी डोमिनिक पेलिको ने उस वक्त उसकी बीवी रही गिजेल पेलिको को नशीली दवाएं दी, उनका शोषण किया और दर्जनों अनजान लोगों को बुला कर उनका बलात्कारकराया. यह सिलसिला लगभग 10 साल तक चलता रहा.

अभियोजकों को संदेह है कि इस मामले में दर्जन भर से ज्यादा दूसरे आरोपी भी हैं जिनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है. 72 साल की गिजेल  पेलिको का मानना है कि उनके साथ 200 बार बलात्कार हुआ है. यह मुकदमा सितंबर से चल रहा है. तीन महीने की सुनवाई के बाद अदालत ने सजा सुनाई है. इस घटना ने फ्रांस और दुनिया के दूसरे हिस्सों में बलात्कार, यौन हिंसा, महिला अधिकार और कानूनों पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है.

सजा पर अपील की गुंजाइश

पेलिको ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हालांकि उनके वकील ने सजा के खिलाफ अपील करने से इनकार नहीं किया है. डोमिनिक पेलिको के वकील बेयत्रीच जवारो ने पत्रकारों से कहा, "हम 10 दिनों का इस्तेमाल यह तय करने में करेंगे कि फैसले के खिलाफ अपील करनी है या नहीं."

अदालत में सजा सुनाने की कार्यवाही देखने जमा हुए लोगों और पत्रकारों की भीड़
गिजेल के मामले की सुनवाई पर पूरी दुनिया की नजर थीतस्वीर: Alexandre Dimou/REUTERS

इस मामले में 50 और लोगों पर भी मुकदमा चला है. एक शख्स यौन दुर्व्यवहार, जबकि बाकी सभी बलात्कार के आरोपी थे. अदालत ने इनमें से एक को बलात्कार की कोशिश करने और दो लोगों को यौन हिंसा का दोषी माना है. बाकी सभी लोगों को बलात्कार करने का दोषी माना गया है.

डोमिनिक पेलिको ने इन लोगों से एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क किया था. उसने दुर्व्यवहार की सैकड़ों तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए. अपराध के वक्त इन लोगों की उम्र 21 से 68 साल के बीच थी. अभियोजन पक्ष ने इन लोगों के लिए 4 से 18 साल के कैद की सजा मांगी थी.

कई आरोपियों ने दलील दी कि उन्होंने डोमिनिक पेलिको पर भरोसा किया यौन संबंधों के लिए मंजूरी दी. उन्हें यही लगा था कि गिजेल नींद में होने का दिखावा कर रही हैं. अदालत में कई आरोपी अपना बैग लेकर आए थे, ताकि वहीं से अपनी सजा भोगने के लिए जेल जा सकें. सजा सुनाए जाते वक्त एक आरोपी रो पड़ा.

एनआर/आरपी (डीपीए, एएफपी)