दर्जनों अजनबियों से पत्नी का रेप करवाने के मामले में मुकदमा
१० सितम्बर २०२४महिला अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए अगुआ माने जाने वाले फ्रांस की एक अदालत में रेप के एक मामले की सुनवाई शुरू हुई है, जिसके बारे में जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्हें जांच करने के लिए अतिरिक्त साहस की जरूरत पड़ी. डोमिनिक पी. पर आरोप है कि उसने लगभग दस वर्षों तक अपनी पत्नी को नशीली दवाएं दीं और दक्षिणी फ्रांस के माजान स्थित अपने घर पर अजनबियों को उसका बलात्कार करने के लिए बुलाया.
सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया है कि आरोपी ने लगभग एक दशक तक अपनी पत्नी को बार-बार नशीली दवाएं देकर ऑनलाइन मिले पुरुषों से उसका बलात्कार करवाया. अदालत को यह भी जानकारी दी गई कि उस व्यक्ति ने इस व्यापक शोषण से पहले ही अपनी पत्नी पर "कम से कम 200 बार" हमला किया था.
पेरिस आई ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ गैंग रेप के मामले की जांच
जांच अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हमलों के विस्तृत रिकॉर्ड से अपराधियों की पहचान करने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ी. 71 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति डोमिनिक पी. ने 2011 से 2020 के बीच अपनी पत्नी का शोषण किया. आरोप हैं कि उसने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां दीं और फिर दर्जनों अजनबियों को बुलाकर उसका बलात्कार करवाया.
उसने अपनी पत्नी के इस दशक लंबे शोषण का सटीक दस्तावेजीकरण किया, जिससे फ्रांसीसी पुलिस को 50 से अधिक पुरुषों को खोजने में मदद मिली. पुलिस कमिश्नर जेरमी बॉस प्लाटिएरे ने अदालत को बताया कि उनका मानना है कि अजनबियों के आने से पहले ही डोमिनिक पी. ने अपनी पत्नी का 200 से अधिक बार बलात्कार किया था.
दक्षिणी शहर एविग्नन में मामले की सुनवाई के दौरान जांच प्रमुख ने कहा कि जांचकर्ताओं ने कई फोन बिलों, तस्वीरों और वीडियो की छानबीन की और फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके सभी संदिग्धों की पहचान की.
72 लोगों की सूची
हाउतेस-आल्प्स इंटरडिपार्टमेंटल पुलिस बल के निदेशक प्लाटिएरे ने अदालत को बताया, "मैंने चार जांचकर्ताओं की एक सख्त टीम बनाई और मैंने ऐसे लोगों को चुना जो इन दृश्यों का सामना करने का साहस रखते थे."
उन्होंने कहा कि उन्होंने 72 लोगों की एक सूची तैयार की है, जो 72 वर्षीय पीड़ित महिला के शोषण में शामिल होने के संदेह में हैं. 90 से अधिक बार बलात्कार अजनबियों द्वारा किया गया, जिन्हें अडल्ट वेबसाइट के माध्यम से बुलाया गया था. ये हमले जुलाई 2011 और अक्टूबर 2020 के बीच हुए, जिनमें से अधिकतर माजान में इस दंपति के घर पर हुए. माजान फ्रांस के दक्षिणी क्षेत्र प्रॉवेंस में 6,000 लोगों का एक गांव है. कई आरोपियों की पहचान करने के बाद पुलिस ने 2020 के अंत से सितंबर 2021 तक पांच चरणों में गिरफ्तारियां कीं.
ईयू कोर्ट का फैसला, लैंगिक हिंसा के आधार पर मिल सकता है शरणार्थी का दर्जा
डोमिनिक पी. के अलावा, 50 अन्य संदिग्धों की पहचान की गई, जिनकी उम्र 26 से 74 साल के बीच है. यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो अधिकांश को गंभीर बलात्कार के लिए 20 साल तक की जेल हो सकती है. 51 आरोपियों में से 18 हिरासत में हैं, जबकि 32 अन्य आरोपी अभी भी मुकदमे में स्वतंत्र रूप से उपस्थित हो रहे हैं. एक आरोपी अब भी फरार है, जिस पर अनुपस्थिति में ही मुकदमा चलाया जा रहा है.
शुरुआत में जांचकर्ताओं ने 54 संदिग्धों की पहचान की थी, लेकिन उनमें से एक की मृत्यु हो गई और दो को सबूतों की कमी के कारण हटा दिया गया.
पीड़िता गिजेल पी. ने अपनी पहचान गुप्त रखने के अधिकार को छोड़ दिया है और वह हर दिन अदालत में उपस्थित हो रही हैं.
लिबर्टीन का हवाला
डोमिनिक पी. की हरकतें तब उजागर हुईं, जब उसे स्थानीय सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट के नीचे कैमरा लगाकर उनकी तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया. कई संदिग्धों का दावा है कि उन्हें लगा कि वे एक ‘लिबर्टीन कपल‘ की इच्छाओं को पूरा कर रहे थे. लेकिन एक भी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना नहीं दी.
लिबर्टीन ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जो सामाजिक नैतिकता की परवाह न करते हुए अन्य लोगों के साथ रूप यौन संबंध बनाए. हालांकि इसमें भी आपसी सहमति जरूरी है.
जांचकर्ता ने कहा, "लिबर्टीन प्रैक्टिस में, महिला की सहमति प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है."
परिवार के वकील एंटोनी कामू ने कहा कि संदिग्धों ने दावा किया कि वे पीड़िता का बलात्कार नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी कोशिश की कि उसे जगाया न जाए.
जांचकर्ताओं ने कहा कि वीडियो में गिज़ेल पी. कभी "होश में" नहीं दिखीं, लेकिन कभी-कभी उनकी हल्की कराह सुनाई दी, या उनकी नाक से आवाज आती थी.
प्लाटिएरे ने कहा, "किसी भी वीडियो में मैडम पी. होश में नहीं दिखतीं या कोई प्रतिक्रिया करती नहीं दिखतीं."
फोल्डर बनाकर रखे
डोमिनिक पी. ने हमलों के हजारों चित्र और वीडियो का एक दस्तावेज तैयार किया, जिन्हें एक हार्ड ड्राइव में "अब्यूज" नामक फोल्डर में जमा किया गया था. फोल्डर में हर उस व्यक्ति का अलग फोल्डर बनाया गया, जो उसकी पत्नी का बलात्कार करने आया था.
प्लाटिएरे ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के नाम पर एक सूची तैयार की गई थी. उनकी टीम ने "क्रिस द फायरमैन", "क्वेंटिन", "गैस्टन" और "डेविड द ब्लैक" जैसे उपनामों वाले पुरुषों की पहचान की.
डोमिनिक पी. ने स्काइप के जरिए संपर्क किए गए 11 व्यक्तियों की प्रारंभिक सूची तैयार की थी, जिसे माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर से पहचाना गया. जांचकर्ताओं ने अमेरिकी कंपनी से इन आईपी एड्रेसों की पहचान करने में मदद करने का अनुरोध किया. पुलिस ने पति और पत्नी के संभावित हमलावरों के बीच कई फोन कॉल और ऑनलाइन बातचीत की भी जांच की. कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पाई गईं. एक रिकॉर्डिंग में पति एक व्यक्ति से कहता है, "तुम मेरे जैसे हो, तुम्हें रेप स्टाइल पसंद है."
प्लाटिएरे ने बताया कि पुलिस ने जांच की कि फोन कॉल्स और बलात्कार की घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं. इसके लिए उन्होंने डोमिनिक पी. के फोन बिल और वीडियो की जांच की. डोमिनिक पी. ने अपने फोन पर कई संपर्कों को भी ब्लॉक कर दिया था, जिसने जांचकर्ताओं को शक में डाल दिया. उन नंबरों से जुड़े पुरुषों की पहचान करने में उन्हें लगभग दो साल लग गए.
फ्रांस में महिलाओं के खिलाफ अपराध
2024 में फ्रांस में यौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामले गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं. हालिया आंकड़ों के अनुसार, हर साल लगभग 94,000 महिलाएं यौन हिंसा की शिकार होती हैं. इसके अलावा, अनुमान है कि हर 10 में से 1 महिला अपने जीवनकाल में किसी न किसी रूप में यौन हिंसा का सामना करती है.
2023 में फ्रांस में लगभग 94,900 यौन अपराध दर्ज किए गए, जो पिछले साल की तुलना में बड़ी वृद्धि है. 2022 में लगभग 84,500 मामले दर्ज किए गए थे. 2016 से 2023 के बीच यौन अपराधों की संख्या दोगुनी हो गई है.
घरेलू हिंसा पर ट्रेनिंग देने वाली संस्था इंप्रोदोवा के मुताबिक 2022 में फ्रांस में पुलिस ने 2,44,000 मामले ऐसे दर्ज किए थे जिनमें महिलाओं के साथ उनके साथी या पूर्व साथी द्वारा हिंसा की गई थी. यह 2021 की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा था. घरेलू हिंसा के दो तिहाई मामलों में शारीरिक हिंसा शामिल है. पीड़ितों में 86 प्रतिशत महिलाएं थीं जबकि आरोपी ज्यादातर (87 प्रतिशत) पुरुष होते हैं.
रिपोर्टः विवेक कुमार (एएफपी)