डॉनल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस पहुंचते ही हटाया मास्क
६ अक्टूबर २०२०अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अस्पताल से वापसी काफी नाटकीय अंदाज में हुई. ट्विटर पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने दिखाया कि कोरोना के बावजूद वे सुरक्षित हैं और घर लौट चुके हैं. किसी फिल्म के ट्रेलर सा यह वीडियो राष्ट्रपति के मरीन वन हेलीकॉप्टर को लैंड होता दिखाता है. भावुक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रवेश करते हैं और अंत में बिना मास्क के नजर आते हैं.
इसके कुछ देर बाद ट्रंप ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे अस्पताल के अपने तजुर्बे को बताते नजर आ रहे हैं. वे अमेरिका की जनता से कह रहे हैं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं दो दिन पहले ही बेहतर महसूस कर रहा था. मैं पहले भी आ सकता था.. मैं जानता हूं मुझे ये सब करने की जरूरत नहीं लेकिन बतौर नेता मुझे ऐसा करना होगा.. मैं जानता हूं जोखिम है लेकिन कोई बात नहीं."
डरने की जरूरत नहीं
इन वीडियो को पोस्ट करने से पहले भी ट्रंप लगातार ट्वीट करते रहे. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कोविड से डरो मत. इसे अपने जीवन पर हावी मत होने दो. ट्रंप प्रशासन ने बहुत विकास किया है. हमारे पास अब दवाएं और जानकारी है. बीस साल पहले की तुलना में आज मैं बहुत बेहतर महसूस करता हूं." उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे जल्द ही चुनावी प्रचार में लौटेंगे और "फेक न्यूज" का पर्दाफाश करेंगे.
ट्रंप को अस्पताल से भले ही छुट्टी मिल गई हो लेकिन वे अभी भी संक्रमित हैं. कोरोना के किसी भी मरीज को कम से कम दो हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होता है. लेकिन ट्रंप कभी पूरे काफिले के साथ असपताल से निकल कर अपने समर्थकों से मिलने चले जाते हैं, तो कभी व्हाइट हाउस में उनकी भव्य वापसी से सवाल उठते हैं कि क्या उनके इर्द-गिर्द मौजूद स्टाफ को उन्होंने संक्रमित नहीं किया होगा. खास कर तब जब व्हाइट हाउस पहुंचते ही उन्होंने मास्क भी उतार दिया. ना केवल ट्रंप, उनके पीछे मौजूद उनका स्टाफ भी बिना मास्क के ही दिखा.
अब भी कुछ नहीं सीखा
ऐसे में स्वास्थ्य जानकारों का मानना है कि ट्रंप ने अपनी बीमारी से भी कुछ नहीं सीखा है. व्हाइट हाउस में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं लेकिन ट्रंप कोई एहतियात बरतते नहीं दिखते. वॉल्टर रीड अस्पताल में उनका इलाज कर रहे नेवी के कमांडर डॉक्टर शॉन कॉनली ने भी कहा है कि वे भले ही अस्पताल से चले गए हैं लेकिन अगले एक हफ्ते तक वे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव होने हैं और ऐसे में ट्रंप लोगों की नजरों में बने रहना चाहते हैं. लेकिन उनकी व्हाइट हाउस में वापसी और ये वीडियो आलोचना के केंद्र में हैं. अमेरिका में कई डॉक्टर भी कह रहे हैं कि आम इंसान को राष्ट्रपति जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं, इसलिए उन्हें लोगों के बीच ऐसा गलत संदेश नहीं देना चाहिए. अमेरिका में कोरोना के कारण अब तक 2,10,000 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महामारी की शुरुआत से राष्ट्रपति ट्रंप पर इसके खतरों को नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं.
ईशा भाटिया (एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore