1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छूने भर से डोपिंग: एक एथलीट का भयावह अनुभव

६ अगस्त २०२१

हाथ मिलाने से लेकर खेलने तक एथलीट हर समय किसी न किसी को स्पर्श करते हैं. लेकिन इतना सामान्य शारीरिक संपर्क भी आपको सकारात्मक डोपिंग परीक्षण दिलाने के लिए पर्याप्त हो सकता है.

https://p.dw.com/p/3ychA
ओलंपिक के प्रतिभागी हाथ मिलते हुए तस्वीर: Clive Rose/Getty Images

आपने शायद विश्वास नहीं किया होगा कि ऐसा होगा, लेकिन कोविड और अन्य सभी बाधाओं को पार करते हुए टोक्यो में ओलंपिक सफल रहे हैं. स्टेडियम ज्यादातर खाली हैं और तमाम कोविड प्रतिबंधों के साथ ओलंपिक गांव में रहना एक अलग तरीके का अनुभव देता है.

लेकिन केंद्रीय ओलंपिक सिद्धांत वही रहता है- यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच एक प्रतियोगिता है. और इसके साथ ही सदियों पुरानी डोपिंग संबंधी चिंताएं भी सामने आ जाती हैं.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि खेल निष्पक्ष हों, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी यानी वाडा की देखरेख वाली अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी आईटीए का कहना है कि वह "टोक्यो 2020 के लिए सबसे व्यापक डोपिंग रोधी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है जिसे ओलंपिक खेलों के किसी भी संस्करण में अब तक लागू नहीं किया गया है."

बेहद विनम्र शब्दों में वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थों का उपयोग करने वाले एथलीटों को मौका न मिले.

डीडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने रिपोर्ट किया था कि खेलों के दौरान अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी आईटीए की 24 मैनेजरों और 250 डोपिंग कंट्रोल अधिकारियों की टीम 11 हजार खिलाड़ियों के खून और पेशाब के करीब पांच हजार नमूनों की जांच करेगी. आईटीए ने इन परीक्षणों को "लक्षित और अघोषित” बताया है.

एक सकारात्मक डोपिंग परीक्षण के परिणामस्वरूप एक एथलीट को उसके खेल से वर्षों तक प्रतिबंधित किया जा सकता है और उन्हें प्रतियोगिता में जीते गए किसी भी पदक को वापस सौंपना होता है.

यह धोखेबाजों के इलाज का एक उचित तरीका हो भी सकता है और नहीं भी, लेकिन यदि उन्होंने कभी जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया है और फिर भी परीक्षण पॉजिटिव आता है, तब क्या होगा?

मेडल जीतने पर यहां मिलता है सबसे ज्यादा इनाम

हाथ मिलाने से डोपिंग?

जर्मनी के एक सार्वजनिक प्रसारक एआरडी में डोपिंग रिपोर्टर्स की ओर से की गई एक जांच से पता चला है कि कुछ डोपिंग पदार्ध त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने यानी स्पर्श से भी स्थानांतरित हो सकते हैं.

और उनके मुताबिक, इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है- बस हाथ मिलाना या पीठ पर हाथ थपथपाना भी संक्रमण के लिए पर्याप्त हो सकता है. एआरडी डॉक्यूमेंटरी में इस संबंध में जो निष्कर्ष छपे थे, उनका शीर्षक था- "डोपिंग टॉप सीक्रेट-गिल्टी".

हाजो सेपेल्ट के नेतृत्व में रिपोर्टिंग टीम ने पहली बार साल 2016 में त्वचा के संपर्क के माध्यम से डोपिंग की संभावना के बारे में जानकारी जुटाई थी. उनकी टीम ने जांच शुरू की और आखिरकार कोलोन में जर्मन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में फोरेंसिक मेडिसिन संस्थान के सहयोग से एक प्रयोग करने में सफल रहे.

18 से 40 साल की आयु के बीच के बारह पुरुषों के हाथों, गर्दन और बाहों पर अलग-अलग एनाबॉलिक स्टेरॉयड की एक छोटी मात्रा दी गई. इसके बाद के हफ्तों में, परीक्षण में शामिल लोगों के मूत्र नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे गए.

‘मैंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी'

सभी 12 लोगों के परिणाम पॉजिटिव आए. उनके नमूनों से पता चला कि उन्होंने गैरकानूनी पदार्थों का सेवन किया था- हालांकि उन्होंने इन पदार्थों को सीधे तौर पर नहीं लिया था.

सेप्लेट इस समय टोक्यो में हैं और ओलंपिक खेलों को कवर कर रहे हैं. डीडब्ल्यू से बातचीत में वह कहते हैं, "जब हमसे इस बारे में पहली बार संपर्क किया गया, तो मैंने सोचा 'ज़रूर, शायद यह यहां और वहां काम कर सकता है. लेकिन जब वे सभी पॉजिटिव मिले तो यह हमारे लिए आश्चर्य की बात थी. इन सबने मुझे वास्तव में सोचने पर मजबूर कर दिया.”

डोपिंग एजेंटों यानी उन प्रतिबंधित पदार्थों को उनकी त्वचा पर लगाने के दो सप्ताह बाद तक मूत्र के नमूने से उन पदार्थों के बारे में पता लगाया जा सकता है. यहां तक ​​​​कि विशेषज्ञ भी प्रयोग के परिणामों से हैरान थे.

कोलोन के यूनिवर्सिटी ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन में फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट डॉक्टर मार्टिन जुबनेर डीडब्ल्यू को दिए एक इंटरव्यू में कहते हैं, "मैंने इस तरह की उम्मीद नहीं की थी, खासतौर से प्रतिबंधित पदार्थों के निशान इतने लंबे समय तक दिखा रहे थे.”

तस्वीरों मेंः ओलंपिक मैस्कॉट

गलत तरह की प्रेरणा से बचना

फिलहाल, इस प्रयोग में शामिल कोई भी व्यक्ति बहुत कुछ बताना नहीं चाहता. जुबनेर कहते हैं कि यह शोध अभी भी एक लंबी, वैज्ञानिक समीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहा है और परिणाम प्रकाशित होने में अभी महीनों लग सकते हैं.

लेकिन विशेषज्ञ भी इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते. वे अपने काम का दुरुपयोग होते नहीं देखना चाहते कि कैसे पहले से ही एक असंदिग्ध एथलीट को परीक्षण के दायरे में लाया जाए.

यही कारण है कि परीक्षण में शामिल प्रतिभागियों की त्वचा पर किस प्रकार के डोपिंग एजेंटों को लागू किया गया था, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. उन्होंने केवल इतना कहा है कि यह एनाबॉलिक स्टेरॉयड था.

उनकी सावधानी बरती जा सकती है. ऐसे एथलीटों के कई मामले सामने आए हैं जिनके पदक रद्द कर दिए गए थे या सकारात्मक डोपिंग परिणामों के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया था. उन एथलीटों का कहना था कि किसी ने उनकी जानकारी के बिना उन्हें प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करा दिया है.

और वह तब था जब लोगों ने सोचा कि डोपिंग एजेंटों को किसी के भोजन, पानी या टूथपेस्ट में मिलाया जाना चाहिए. अब ऐसा लग रहा है कि किसी अजनबी से हाथ मिलाने से ही सब कुछ हो गया.

दायित्व का एक सख्त सिद्धांत

विशेषज्ञों का सुझाव है कि इन निष्कर्षों से खेल अदालतों में डोपिंग के आरोपों से निपटने के तरीके में बदलाव हो सकता है. चूंकि इन मामलों में सामान्य रूप में आपराधिक मामलों वाली यह स्थिति नहीं होती कि "जब तक सिद्ध न हो जाए तब तक निर्दोष है”. बल्कि इसका बिल्कुल उल्टा ही होता है.

खेल में, एक सख्त दायित्व सिद्धांत है जो कहता है कि जब एक एथलीट प्रतिबंधित पदार्थों के परीक्षण में सकारात्मक पाया जाता है तो पहले यह माना जाता है कि उन्होंने वास्तव में लाभ के लिए इसका सेवन किया था. और अगर एथलीट का दावा है कि उन्होंने एसे किसी पदार्थ का सेवन नहीं किया, तो यह साबित करने की जिम्मेदारी उन पर है कि वे निर्दोष हैं.

वाडा ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में बहुत ही स्पष्ट तरीके से लिखा है, "प्रत्येक एथलीट अपने शरीर में पाए गए किसी भी पदार्थ के लिए पूरी तरीके से खुद ही जिम्मेदार है. और यदि ऐसा कोई पदार्थ पाया जाता है तो डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का जिम्मेदार माना जाएगा. भले ही यह पदार्थ उसने जानबूझकर लिया हो या फिर अनजाने में.”

इसका मतलब यह हुआ कि डोप एथलीट को डोप एथलीट ही माना जाएगा, भले ही उसने प्रतिबंधित पदार्थ अपनी मर्जी से लिया हो, अनजाने में लिया हो या फिर जानबूझकर लिया हो. यह साबित करते हुए कि उन्होंने जानबूझकर डोपिंग नहीं की, बाद में उन्हें केवल उनके खेल से प्रतिबंधित होने की सार्वजनिक शर्म से बख्शा जा सकता है. लेकिन वाडा की नजर में इसे गलत ही माना जाता है.

क्या पूरा सिस्टम ही बदलने की जरूरत है?

यदि किसी एथलीट में सकारात्मक परीक्षण करना इतना आसान है, तो फिर उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कैसे कहा जा सकता है? यह इंगित करना कि एक महत्वपूर्ण शारीरिक संपर्क जो आपके शरीर में डोपिंग एजेंट के लिए जिम्मेदार हो सकता है, असंभव होगा.

जुबनेर कहते हैं कि इसे साबित करने के और भी तरीके हो सकते हैं. लोगों ने यह देखने की कोशिश की है कि एथलीट के उपाच्चय यानी मेटाबोलिज्म द्वारा डोपिंग एजेंटों को कैसे धोखे में रखा जाता है. वह कहते हैं, "यह निर्धारित करने के लिए कि किसी पदार्थ ने इसे शरीर में कैसे बनाया. यह एक ऐसी चीज है जिसे हमें वास्तव में देखना है."

एआरडी की टीवी डॉक्यूमेंट्री अधिक सार्वजनिक जांच का कारण बन सकती है और WADA और अंतर्राष्ट्रीय खेल अदालतों पर अपने सिस्टम की फिर से जांच करने का दबाव डाल सकती है. लेकिन तब यह भी कुछ नहीं कर सकता है.

साल 2020 में, जब इटली के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक शोध प्रकाशित किया जिसमें यह भी पता चला कि डोपिंग एजेंट का त्वचा-अनुप्रयोग एक सकारात्मक परीक्षण को प्रेरित कर सकता है, लेकिन इसके बावजूद परिणाम कुछ खास नहीं रहा.

मिलिए, खेल की सुपर-विमिन ने

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी