बाइडेन की तैयारी शुरू, हार नहीं मान रहे ट्रंप
९ नवम्बर २०२०अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित कमला हैरिस ने सत्ता हस्तांतरण की तैयारी शुरू कर दी है. जो बाइडेन और कमला हैरिस ने इसके लिए बिल्डबैकबेटर.कॉम नाम की वेबसाइट बनाई है और एक ट्विटर हैंडल @ट्रांजीशन46 भी लॉन्च किया है. नए प्रशासन का उदघाटन समारोह 20 जनवरी 2021 को होना है. इसके लिए 73 दिन बाकी हैं. चुनावों और उदघाटन के बीच के समय को "ट्रांजीशन" कहा जाता है. हालांकि ट्रंप अब भी चुनावों में हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और नतीजों पर संदेह जता रहे हैं.
बाइडेन को जीत के लिए दुनिया भर के नेता शुभकामनाएं दे रहे हैं और देश में उनके समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं. "ट्रांजीशन" अवधि के लिए एक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल लॉन्च किया गया है. रविवार को ट्रंप दोबारा गोल्फ खेलते हुए नजर आए, शनिवार को भी वे वॉशिंगटन के पास एक गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे. उसी दिन अमेरिकी मीडिया ने यह घोषणा कर दी थी कि बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी इलेक्टोरल कॉलेज वोट पा चुके हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 270 इलेक्टरों के वोट की जरूरत होती है. बाइडेन ने 279 इलेक्टरों के वोट हासिल किए जबकि ट्रंप को सिर्फ 214 ही वोट मिले. रविवार को ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए सवाल उठाया, "कब से मीडिया बताने वाला हुआ कि हमारा अगला राष्ट्रपति कौन होगा?" आने वाले हफ्तों में ट्रंप कई मुकदमे दायर करने की योजना बना रहे हैं. उनके वकील रूडी गुलियानी ने कहा कि उनके पास चुनावों में "धांधली के कई सबूत" हैं.
लेकिन पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि "नतीजे साफ" हैं. उन्होंने बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है. बुश ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी लोगों को विश्वास है कि यह चुनाव बुनियादी रूप से निष्पक्ष है और हमें अपने परिवार, पड़ोसियों, देश और भविष्य के लिए साथ आना होगा."
बाइडेन की ट्रांजीशन वेबसाइट पर चार प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा गया है. जिसमें कोविड-19, अर्थव्यवस्था में सुधार, नस्लीय समानता और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं. बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी 2021 को शपथ लेंगे. 20 नवंबर को बाइडेन 78 साल के हो जाएंगे. वे इस पद के लिए चुने जाने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं. वहीं कमला हैरिस पहली महिला, पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की पहली उप राष्ट्रपति होंगी.
एए/सीके (एएफपी, एपी,रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore