मूसा कूसा पर अमेरिकी प्रतिबंध खत्म
५ अप्रैल २०११पिछले महीने अमेरिकी सरकार ने लीबियाई शासक कर्नल गद्दाफी और उनके सहयोगियों को कमजोर करने की नीयत से उनकी संपत्तियां सील कर दी थीं. इन सहयोगियों में मूसा कूसा भी शामिल थे. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा है, "कूसा ने गद्धाफी की सत्ता से अपने सबंध तोड़ लिए हैं इसलिए अमेरिकी सरकार उनके खिलाफ लगाए प्रतिबंध खत्म कर रही है."
और लोगों को बढ़ावा
मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से गद्दाफी के और सहयोगी उनका साथ छोड़ने के बारे में सोचेंगे. अधिकारी डेविड कोहेन ने साफ कहा, "कूसा का अलग होना और फिर उनके खिलाफ प्रतिबंधो को हटाया जाना लीबियाई सरकार के और नेताओं को इस तरह के फैसले लेने और गद्दाफी का साथ छोड़ने के लिए बढ़ावा देगा."
सबको सबक
ऐसी आशंकाएं जताई गई हैं कि लीबियाई सरकार के अधिकारी अपने अपने बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं. इस बारे में कोहेन ने कहा कि अमेरिका जल्दी ही इन अधिकारियों के खिलाफ कुछ और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. कोहेन के मुताबिक जो लोग लीबियाई सरकार के साथ जुड़े रहेंगे, उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जाएगा कि वित्त मंत्रालय उनकी पहचान कर उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाएगा.
अमेरिकी सरकार ने अब तक 33 अरब यूरो की लीबियाई संपत्ति जब्त की है. इनमें से लीबियाई सरकार से जुड़े 13 अधिकारियों की संपत्तियां भी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार