'ब्रैडमैन से भी बेहतर हैं सचिन'
१३ अक्टूबर २०१०सर डॉन ब्रैडमैन के देशवासियों के मुताबिक सचिन क्रिकेट जगत के सबसे महान बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के सर्वे में पूछा गया, ''क्या सचिन तेंदुलकर अब तक के सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.''
सर्वे में 14,600 लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से 84 फीसदी यानी 12,264 लोगों ने कहा, हां सचिन सर्वश्रेष्ठ हैं. सिर्फ 16 फीसदी लोगों ने ऐसा नहीं माना. कहा जा रहा है कि सचिन को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे ज्यादातर भारतीयों ने हिस्सा लिया होगा. लेकिन 84 फीसदी वोटों को देखकर खुद अखबार भी मान रहा है कि सिर्फ भारतीयों के वोटों से ऐसा नहीं हो सकता है. अखबार को लग रहा है कि सर्वे में हिस्सा लेने वाले कई ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भी सचिन को ही बेहतर मानते हैं.
सर डॉन ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 तक क्रिकेट खेला. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े. लेकिन कई आलोचक कहते हैं कि ब्रैडमैन के समय का क्रिकेट इतना प्रतिस्पर्द्धी नहीं था, ले देकर चार पांच टीमें हुआ करती थीं. आलोचकों का तर्क है कि अगर ब्रैडमैन के समय में क्रिकेट इतना मशहूर था तो उस जमाने के एक भी गेंदबाज का जिक्र क्यों नहीं होता.
इन्हीं तर्कों के आधार पर कई क्रिकेट प्रेमी सचिन की ही महानत बल्लेबाज मानते हैं. पिछले 20 साल से क्रिकेट के मैदान पर डटे मास्टर ब्लास्टर अब तक 95 शतक जड़ चुके हैं. वह कोर्टली वाल्श, एंब्रोस, इमरान खान, वसीम अकरम, ग्लैन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, मुरलीधरन, शोएब अख्तर, ब्रैट ली, इमरान और एलन डोनल्ड जैसे गेंदबाजों को झेल चुके हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार