ज्यादातर पूर्वी जर्मन एकीकरण चाहते थेः मैर्केल
२३ सितम्बर २०१०हाल ही में जर्मनी के गरीब पूर्वी राज्य ब्रांडेनबुर्ग के मुख्यमंत्री मथियास प्लाट्त्सेक ने बर्लिन दीवार गिरने के 11 महीने बाद 1990 में पश्चिमी और पूर्वी जर्मनी के विलय के लिए जर्मन भाषा के अनश्लुस शब्द का इस्तेमाल किया जो एतिहासिक रूप से बदनाम है. इस शब्द का इस्तेमाल 1938 में नाजी जर्मनी के ऑस्ट्रिया को हड़प लेने के लिए किया गया था.
कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी में पली बढ़ीं मौजूदा चांसलर मैर्केल ने कहा है कि कुछ लोग इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और यह बात फैला रहे हैं कि पश्चिम ने पूर्व को अपने साथ जोड़ा. खास कर यह विचार उस वक्त उन इलाकों में खासा लोकप्रिय हो गया जहां लोगों का गुजारा मुश्किल हो रहा था.
3 अक्तूबर को जर्मन एकीकरण की बीसवीं वर्षगांठ से पहले मैर्केल ने कहा, "कभी कभी तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जाता है. पूर्वी जर्मनी के ज्यादातर लोगों की इच्छा से ही एकीकरण हुआ." 1990 के बाद से पूर्वी हिस्से की जनसंख्या में लगभग 20 लाख की गिरावट दर्ज की गई है. वहां बेरोजगारी भी काफी है. साथ ही पश्चिमी हिस्से के मुकाबले वहां वेतन भी कम है. पूर्वी हिस्से के कुछ लोग समझते हैं कि पश्चिम वाले उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक मानते हैं.
प्लाट्त्सेक की टिप्पणी ऐसे ही लोगों की राय की झलक दिखती है. वह कहते हैं कि सही मायनों में एकीकरण की बजाय पूर्वी जर्मनी एकदम गायब हो गया और पश्चिमी जर्मनी में समा गया. प्लाट्त्सेक पूर्वी हिस्से के लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और उनका संबंध केंद्रीय स्तर पर विपक्ष में बैठी एसपीडी पार्टी से है.
वहीं मैर्केल का कहना है, "एकीकरण तथाकथित अनश्लुस नहीं था. पूर्वी जर्मनी 3 अक्टूबर 1990 को एक लोकतांत्रित देश के तौर पर पश्चिमी जर्मनी से मिला था, न कि एक ढहती हुई तानाशाही के रूप में." मैर्केल ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पूर्वी जर्मनी के पहले प्रधानमंत्री लोथार डे मैत्सिएरे की लिखी किताब को जारी करते हुए यह बातें कहीं. पूर्वी जर्मनी के आखिरी महीनों में मैर्केल मैत्सिएरे की सहायक प्रेस प्रवक्ता थीं. एकीकरण के बाद वह चांसलर हेल्मुट कोह्ल की सरकार में मंत्री बनीं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार