1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रैमी में अंडे से निकलीं ले़डी गागा

१४ फ़रवरी २०११

दुनिया के सबसे मशहूर संगीत खिताब ग्रैमी एवार्ड्स समारोह की शुरुआत हो गई है. एवार्ड्स शो में बॉब डिलन, मिक जैगर और बारबरा स्ट्राइसैंड जैसे नामी गायक भी मौजूद थे.

https://p.dw.com/p/10Ghq
लेडी गागातस्वीर: AP

हर बार की तरह इस बार भी पॉपस्टार लेडी गागा ने साबित कर दिया कि लोग उन्हें याद रखेंगे. पिछले साल एमटीवी म्यूजिक एवार्ड्स में उन्होंने मांस से बने कपड़े पहने थे तो इस साल वह स्टेज पर एक अंडे में आईं और उसे तोड़ कर बाहर निकलीं. अमेरिकी शहर लॉस एंजेलेस के स्टेपल्स सेंटर में हो रहे समारोह में लेडी गागा ने अपने नए गीत 'बॉर्न दिस वे' से लोगों का दिन बहलाया. उनके एल्बम 'बैड रोमैंस' के लिए उन्हें बेस्ट वीडियो का खिताब दिया गया. एल्बम ऑफ द इयर के लिए भी उनके गीत नामांकित किए गए हैं.

Rapper Eminem Konzert BET Awards
एमिनेमतस्वीर: AP

इस बीच लेडी एंटीबेलम को उनके गीत 'नीड यू नाव' के लिए पांच ग्रैमी दिए गए हैं. रैप गायक जेय-जेड ने तीन ग्रैमी हासिल किए जिनमें से एक गायिका एलीशिया कीज के साथ उनका गीत 'एन एंपायर स्टेट ऑफ माइंड शामिल है.' यह गाना खास न्यू यार्क शहर के लिए लिखा गया है. जेय जेड को कुल छह श्रेणियों में नामांकित किया गया है. वहां रैपस्टार एमिनेम इस साल 10 नामांकनों के साथ सबसे आगे रहे. उनका एल्बम भी बेहतरीन एल्बम के लिए चुना जा सकता है और उनका गीत 'सो अफ्रेड' सबसे अच्छा रैप गीत चुना गया है.

अमेरिकन कन्ट्री गीतों के लिए मशहूर मिरांडा लैंबर्ट को इस साल का पहला ग्रैमी हासिल हुआ. ब्रिटिश रॉक ग्रुप म्यूस ने भी अपने गीत 'अपराइजिंग' के लिए ग्रैमी जीता. उनके एल्बम 'रेसिसटेंस' को सबसे बेहतरीन एल्बम के लिए चुना गया है.

ग्रैमी पुरस्कारों की 18 श्रेणियों में बीटल्स के गायक पॉल मैककार्ट्नी ने पहली बार अकेले गाए हुए गाने के लिए ग्रैमी जीता. 91 साल के पीट सीगर को बच्चों के गीतों के लिए खास तौर पर नवाजा गया है. वहीं ब्रिटेन की जूली एंड्रूज को भी इसी श्रेणी में खास स्थान दिया गया. जहां 97 साल के पाइनटॉप परकिन्स पारंपरिक ब्लूज के लिए ग्रैमी से सम्मानित किए गए, वहीं नील यंग, मैविस स्टेपल्स और बडी गाय जैसे पुराने संगीतकार भी इस साल ग्रैमी समारोह में याद किए गए. ग्रैमी समारोह को खास तौर पर सोल गायिका अरीथा फ्रैंकलिन के नाम किया गया, जो एक गंभीर बीमारी की वजह से समारोह में शामिल नहीं हो सकीं.

Paul McCartney Konzert in Hamburg Flash-Galerie
पॉल मैककाट्नीतस्वीर: www.malzkornfoto.de

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः उ भ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी