गवर्नर के खिलाफ धरने पर बैठेंगे सीएम
१६ मई २०११येदियुरप्पा ने कहा, "दिल्ली में कांग्रेस के कर्ता धर्ता राज्यपाल का इस्तेमाल असंवैधानिक कामों को अंजाम देने में कर रहे हैं. मैं लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दूंगा. राज्यपाल ने जो किया है उससे कर्नाटक की जनता के गौरव को ठेस पहुंची है. बीजेपी को जो जनादेश मिला है यह उसका भी अपमान है."
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ वह राजभवन के सामने धरना देंगे. येदियुरप्पा का कहना है कि बीजेपी के 10 विधायकों से मिलने से राज्यपाल ने इंकार कर दिया है जबकि वे पार्टी के समर्थन में पत्र देने को भी तैयार हैं.
राज्यपाल एचआर भारद्वाज और कर्नाटक की बीजेपी सरकार के बीच तनातनी रही है और अब उन्होंने एक विशेष रिपोर्ट केंद्र को भेजी है जिसमें राष्ट्रपति शासन लगाने और विधानसभा को स्थगित रखने की सिफारिश की गई है.
कर्नाटक हाई कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के 11 विद्रोही विधायकों और पांच निर्दलीय विधायकों को अयोग्य करार दिया था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने उनके निष्कासन के फैसले को गलत करार दिया है. इन विधायकों को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान निष्कासित किया गया.
गृह मंत्रालय कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है. इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार को बर्खास्त करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी के 11 विद्रोही विधायकों के निष्कासन के फैसले को पलट दिया है जिसके बाद राज्यपाल ने सरकार बर्खास्तगी की सिफारिश की है. रिपोर्ट के अध्ययन के बाद एक नोट तैयार किया जाएगा जिसे कैबिनेट के सामने अंतिम फैसले के लिए रखा जाएगा.
येदियुरप्पा कह चुके हैं कि विद्रोही विधायक अब उनकी सरकार को समर्थन देने के लिए राजी हैं इसलिए अब मामला खत्म हो जाना चाहिए. उन्होंने कर्नाटक के राज्यपाल पर निशाना साधा है और राष्ट्रपति से उनकी सिफारिश को नामंजूर करने की गुजारिश की है. येदियुरप्पा के मुताबिक विधानसभा में बीजेपी के पास बहुमत है लेकिन राज्यपाल कांग्रेस और जनता दल (एस) के उकसावे पर राजनीतिक खेल खेल रहे हैं.
बीजेपी नेता अरुण जेटली का कहना है कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के पास 121 विधायकों का समर्थन है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उभ