'कर्नाटक में कुछ भी असंवैधानिक नहीं होगा'
१७ मई २०११सोमवार को बीजेपी ने कांग्रेस और राज्यपाल भारद्वाज पर निशाना साधा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि भारद्वाज जनादेश का अपमान कर राज्य सरकार को गिराना चाह रहे हैं. पार्टी ने केंद्र सरकार से राज्यपाल की सिफारिश को ठुकराने की मांग की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
आडवाणी ने राज्यपाल की रिपोर्ट को असंवैधानिक करार दिया. मनमोहन सिंह से मिलने के बाद आडवाणी ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि कर्नाटक में कुछ भी असंवैधानिक नहीं होगा.''
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि राज्यपाल भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता हंसराज भारद्वाज ने केंद्र सरकार को एक विशेष रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक बीजेपी के 11 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का हाई कोर्ट का फैसला पलट दिया था. बीते साल अक्टूबर में कर्नाटक में बीजेपी के 11 विधायक बागी हो गए. इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने को कहा. विश्वासमत के दौरान स्पीकर ने 11 बागी और पांच निर्दलीय विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया. कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इस फैसले को सही ठहराया. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के 121 विधायक हैं. इस बीच येदियुरप्पा कह चुके हैं कि बागी विधायक दोबारा सरकार के साथ हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन