1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त, आठ की मौत

२८ नवम्बर २०१०

पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई है. कार्गो विमान कराची से सूडान की राजधानी खार्तूम जा रहा था.

https://p.dw.com/p/QK8D
फाइल फोटोतस्वीर: AP

पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है जिस स्थान पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वहां आग लग गई है और इलाके में निर्माणाधीन इमारतों को नुकसान पहुंचा है. धमाके की भी आवाज सुनी गई हैं और राहत कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि कार्गो विमान रूस में निर्मित था.

रिपोर्टों के मुताबिक विमान नौसैनिकों के लिए के लिए बन रहे आवासीय कॉम्पलेक्स की इमारत से जा टकराया जिससे निर्माणाधीन इमारतों में आग लग गई हैं. निसार अली ने दुर्घटना के बारे में और जानकारी देते हुए बताया, "पहले तो हमें लगा कि यहां आग लग गई है. हम इलाके की तरफ दौड़े तो हमें पता चला कि विमान क्रैश हुआ है." फायर ब्रिगेड आग को बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लपटों पर काबू पाने मे उसे दिक्कत आ रही है.

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "विमान ने कराची से स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के 1.45 पर उड़ान भरी और डेढ़ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह आईएल-76 कार्गो विमान था जो खार्तूम जा रहा था और इसमें आठ लोग सवार थे." चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गई है.

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस महीने के शुरू में भी कराची में एक और दुर्घटना हुई. कराची से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया जिसमें 21 लोगों की मौत हुई. जुलाई में एक यात्री विमान भारी बारिश में इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 152 लोगों की मौत हुई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी